Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

भारत की चुनाव प्रक्रिया विश्व सबसे में श्रेष्ठ,प्रजातंत्र में वोट का बहुत बड़ा महत्व : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह

लघु सचिवालय काफ्रैंस हॉल में मनाया 12 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, दिलाई वोट बनवाने और प्रयोग करने की शपथ, उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, निबंध प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित।

नूंह(डी.सी. नहलिया, पुष्पेंद्र शर्मा)  25 जनवरी :  उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लघु सचिवालय स्थित काफ्रैंस हॉल में  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में कहा कि भारत विश्व का  सबसे बड़ा प्रजातान्त्रिक देश है। लोकतंत्र की प्रणाली को मजबूत करने के लिये हमें अपना वोट अवश्य बनवाना चाहिये तथा उस मत का प्रयोग भी धर्म, जाति व समुदाय से उपर उठकर अपने सयंम से सोच-समझकर करना चाहिये। उपायुक्त ने कहा कि 25 जनवरी 1950 को चुनाव आयोग की स्थापना की गई थी और चुनाव आयोग पिछले कईं वर्षों से निष्पक्ष ढंग से चुनाव सम्पन्न करवा रहा है। जिला में नये मतदाताओं के पंजीकरण की संख्या बढ़ी है, जिसके लिये चुनाव कार्यालय बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगों में वोट के प्रति जागरूकता आए और जो भी युवा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है वह अपना वोट अवश्य बनवाये।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह लघु सचिवालय स्थित काफ्रैंस हॉल में 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाते हुए
कैप्टन शक्ति सिंह ने विभिन्न महाविद्यालयों और स्कूलों के विद्यार्थियों को विभिन्न श्रेणियों में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित भी किया तथा साथ-साथ बैस्ट बीएलओ को भी प्रशंसा पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया। निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता शपथ भी दिलवाई। इससे पहले चण्डीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रैसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संदेश दिया तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य सचिव हरियाणा संजीव कौशल  ने मतदाताओं को मत की महत्वता के बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ई ऐपिक प्रक्रिया के माध्यम से मतदाता ऑनलाईन अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकता है।
राजकीय विज्ञापन (राष्ट्रीय मतदाता दिवस)
 उन्होंने कहा कि वोट एक ऐसा अधिकार है जो राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, बड़े से बड़े धनी या निर्धन व्यक्ति, सबके लिये एक समान होता है और इस अधिकार के तहत हम अपने वोट का प्रयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि मत में बहुत बड़ी ताकत होती है। इसके चलते हम एक अच्छी सरकार का चयन कर सकते हैं और देश व समाज को नई उंचाईयों पर ले जाने का काम करते हैं। उन्होंने युवाओं को आहवान किया है कि वे मतदान को राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य समझते हुए अपना वोट अवश्य बनवाएं। उन्होंने कहा कि तकनीक के विकास और युवा मतदाताओं की भागीदारी बढऩे से पिछले एक दशक में चुनाव प्रणाली में बडे सुधार और बदलाव देखने को मिले हैं। उन्होने कहा कि वोट बनने के बाद ही हर व्यक्ति एक जिम्मेदार नागरिक बनता है। 

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इन्हें किया सम्मानित !

जिला स्तर-  कॉलेज स्तर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता में राजकीय महिला कालेज पुन्हाना से बी.ए प्रथम की छात्रा पूजा ने प्रथम स्थानशहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत महिला कॉलेज सालाहेडी से बीए प्रथम की छात्रा सोनिया ने दूसरा स्थान तथा राजकीय कालेज नगीना से बरकत ने निबंध प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। कॉलेज स्तर की भाषण प्रतियोगिता में शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत महिला कॉलेज सालाहेडी से बीए    द्वितीय वर्ष की छात्रा जसमीन ने प्रथम स्थानराजकीय महिला कालेज पुन्हाना से तबस्सुम ने दुसरा स्थान तथा राजकीय कालेज नगीना से बीए प्रथम वर्ष से छात्र इसमाइल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कॉलेज स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता में शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत महिला कॉलेज सालाहेडी से बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा अंजूम ने प्रथम स्थानराजकीय महिला कॉलेज पुन्हाना कश्मा ने द्वितीय स्थान तथा यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह से नरगिस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कॉलेज स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता में राजकीय महिला कॉलेज पुन्हाना से आलिया प्रथम वर्ष की छात्रा ने प्रथम स्थानराजकीय महिला नगीना से पुष्पा ने द्वितीय स्थान व यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह से मनीषा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

राजकीय विज्ञापन

 निबंध लेखन में स्कूल स्तर पर  : 

राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूंह से मुस्कान ने प्रथम स्थानराजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर  नमक से नीलम ने द्वितीय स्थान,  राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर  नमक से साफा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

जिला व्याख्यान प्रतियोगिता स्कूल श्रेणी में  : 

 राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खोर वसई से मोहम्मद कैफ ने प्रथम स्थानराजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूंह से  राहिला ने द्वितीय स्थान तथा राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूंह से वसीमा ने उद्घोषणा प्रतियोगिता में  तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल स्तर पर मेंहदी प्रतियोगिता में  राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूंह से संजूम ने प्रथम स्थानराजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल छपैड़ा से बाला ने द्वितीय स्थान,  राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूंह से महशर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।जिला स्तर पर रंगोली प्रतियोगिता में राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूंह से सुमैय्या ने प्रथम स्थानराजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल छपैड़ा से करीना ने द्वितीय स्थानराजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांगोली से तन्नु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

प्राइवेट विज्ञापन
बेस्ट बीएलओ :  

79 नूंह से सरफराज जेबीटी राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाजढका, 80 फिरोजपुर -झिरका सुरेश कुमार जेबीटी  राजकीय प्राथमिक पाठशाला रावली, 81 पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से शकील अहमद जेबीटी राजकीय प्राथमिक पाठशाला चांदकी को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डा. सुभिता ढाकाएसडीएम नूंह सलोनी शर्माएसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा ,   सहित जिले के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे। 

                                                     

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें यूट्यूब लिंक पर सब्सक्राइब  लाइक करें या ट्विटर  पर फॉलो करें. ओर सभी न्यूज विस्तार से पढ़ने के लिये 🌎 www.dcnfpj.blogspot.com क्लिक करे।  हरियाणा व देश के अन्य राज्यो की अन्य ताजा-तरीन खबरें पाने के लिए हम से जुड़े रहे। हमारे यूटूब चैंनल  को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब व लाइक ओर व्हाट्सएपफेसबुक,इंस्टाग्रामव अन्य सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर जरूर करे। ओर अपने विचार व्यक्त करें! अगर आपके पास कोई खबर है तो हम से संपर्क करें। मोबाईल नंबर / whatapps 📞+91-9813527685 (डी सी नहलिया) फ़िरोजपुर झिरका नूह हरियाणाईमेल आईडी:-️📧 dcnaheliya@gmail.com 

नोट:- हमारे यहाँ पर सभी प्रकार के विज्ञापन स्वीकार किये जाते है !

हमें निचे दिए गए शोसल मिडिया लिंक पर भी फोलो करे ताकि आपको हमारी सभी प्रकार की ताजा अपडेट मिलती रहे !

Web. Portal:- 

https://www.dcnfpj.blogspot.com

Youtube:-

www.youtube.com/dcnaheliya

Facebook:-

https://www.facebook.com/P18newsharyana

https://www.facebook.com/dcnaheliya

Linkedin:-

https://www.linkedin.com/in/dc-naheliya-5a6a4b1a8

Sharechat:-

https://sharechat.com/profile/dcnaheliya?d=n

Twitter:-.

https://twitter.com/dcnaheliya?t=UvA6b97twFbqwZjZtn_rwA&s=09

Telegram Group:-

https://t.me/dcnaheliya85

Picsart App:-

https://picsart.com/dcnaheliya

Instagram:-

https://www.instagram.com/invites/contact/?i=92idg1uldge7&utm_content=1hqpsfg

Trell App:-

https://trell.co/@DC_Naheliyamgo8s6n8fh

Kooapp:-

https://www.kooapp.com/profile/dcnaheliya

Publicapp News:-

https://public.app/s/iPDYa

Mojapp:-

https://mojapp.in/@dcnaheliya?referrer=SvWKmmJ-fTqBoF

Dailyhunt:-

https://profile.dailyhunt.in/naheliy2233393129516       

 

उपरोक्त सभी सोशल मिडिया नेट्वर्क पर फोलो करें ! क्योकि मेरी सभी प्रकार की उपडेट सबसे पहले उपरोक्त लिंक पर उपलब्ध होती है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner