फिरोजपुर झिरका (डी.सी.नहलिया, पुष्पेंद्र शर्मा )। जजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव अमन अहमद ने मंगलवार को हरियाणा प्रदेश के पंचायत राज मंत्री देवेंद्र बबली से मुलाकात कर उन्हें मुबारकबाद दी। हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल कैबिनेट में शामिल किए गए कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा प्रदेश की गठबंधन सरकार ने प्रदेश का ही नहीं बल्कि मेवात का भी संपूर्ण विकास किया है।
उन्होंने कहा आगे भी मेवात के चहुंमुखी विकास के लिए प्रदेश सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुए आगे बढ़ रही है। अमन अहमद ने कहा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी जिले के विकास को लेकर लगातार कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं। उनसे जब भी मुलाकात होती है वे मेवात और यहां के लोगों के बारे में कार्यकर्ताओं से जरुर चर्चा करते हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत राज मंत्री को उनकी ओर से मेवात आने का न्योता दिया गया है। यदि वे मेवात आते हैं तो उनका फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में भव्य स्वागत कर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर यहूदा अमन, इमरान खान, सरफराज खान सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Thanks comments
you will be answered soon