रात्रि होते ही प्रशासन द्वारा खुदवाए गए रास्ते को बंद कर दिया जाता है
फ़िरोजपुर झिरका(पुष्पेंद्र शर्मा, डी.सी.नहलिया) फ़िरोजपुर झिरका खण्ड के गांव बसई मेव से अरावली पहाड़ में बने अवैध रास्तों को वन विभाग के अधिकारियों ने अपनी देखरेख में पीले पंजे की सहायता से खुदवाया। वन विभाग के अधिकारियों ने जेसीबी से अवैध रास्तों को खुदवाने के बाद फिलहाल इस अवैध रास्तों से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। बता दे की बसई मेव के अरावली पहाड़ में जाने के लिए रास्ता बना हुआ है।
 |
अवैध रास्तों को कटवाते वन विभाग के अधिकारी। |
इस अवैध रास्ते में वाहन चालक खनिज सामग्री लेकर बेखौफ ला रहे हैं । सूत्रों की माने तो कुछ लोग रात्रि के समय इन वाहनों को निकलवाने में वाहन चालकों की मदद करते है। जिसके बदले में वे नजराना वसूलते है। प्रशासन को इन अवैध रास्तों की पूरी जानकारी होने के बावजूद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है । ग्रामीणों की शिकायत देने के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर रास्ते को कटवा देते हैं जबकि रात्रि के अंधेरे में कुछ लोगों की मिलीभगत से अवैध रास्तों को चलवा कर अवैध खनन को बढ़ावा दिया जा रहा है ।
 |
झिरका न्यूज हरियाणा 24x7 प्राइवेट विज्ञापन |
वन विभाग के वन दरोगा मुबीन खान अपने कर्मचारियों को साथ लेकर घाटा समशाबाद,बसई मेव पहुंचे फिलहाल वाहनों की आवाजाही बंद करवा दी गई। उनका कहना है कि इस रास्ते को कई बार कटवा दिया गया है लेकिन कुछ लोग रात्रि में इस रास्ते को पुनः चालू कर देते हैं। जिसकी शिकायत मिलने पर फिर बंद कर दिया जाता है।
 |
शर्मा बेकर्स फ़िरोजपुर झिरका प्राइवेट विज्ञापन |
6 माह में लगभग 1 दर्जन से अधिक अवैध रास्तों को काटा गया है: ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि लगभग 6 महीने के दौरान वन विभाग द्वारा एक दर्जन से अधिक अवैध रास्तों को प्रातः काट दिया जाता है लेकिन शाम ढलते ही इन रास्तों को दबंग लोगों द्वारा पुनः चालू कर दिया जाता है। जैसे इलाके में अवैध खनन को भारी बढ़ावा मिल रहा है।
 |
झिरका न्यूज हरियाणा 24x7 प्राइवेट विज्ञापन |
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें यूट्यूब लिंक पर सब्सक्राइब https://youtube.com/channel/UCbGfPhWH9Ssy_eaOBJDYlLA लाइक करें या ट्विटर @dcnaheliya पर फॉलो करें. ओर सभी न्यूज विस्तार से पढ़ने के लिये 🌎 www.dcnfpj.blogspot.com क्लिक करे। हरियाणा व देश के अन्य राज्यो की और अन्य ताजा-तरीन खबरें हम से जुड़े रहे। हमारे यूटूब चैंनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब व लाइक ओर व्हाट्सएप, फेसबुक,इंस्टाग्राम, व अन्य सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर जरूर करे। ओर अपने विचार व्यक्त कर। अगर आपके पास कोई खबर है तो हम से संपर्क करें। मोबाईल नंबर / whatapps 📞+91-9813527685 (डी सी नहलिया) फ़िरोजपुर झिरका नूह हरियाणा, ईमेल आईडी:-✍️📧 dcnaheliya@gmail.com नोट:- हमारे यहाँ पर सभी प्रकार के विज्ञापन स्वीकार किये जाते है !
ब्रेकिंग न्यूज:- https://www.youtu.be/3LL7A_0mrmc
यूट्यूब लिंक:-
Subscrib now our Chennal:- https://youtube.com/channel/UCbGfPhWH9Ssy_eaOBJDYlLA
Thanks comments
you will be answered soon