कोविड की तीसरी लहर को रोकने के लिए सावधानी, सतर्कता व जागरुकता जरुरी : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह !
कोविड वैक्सीनेशन की दोनो डोज का
कोर्स करे पूरा, आमजन के सहयोग से ही जितेंगे कोरोना की जंग : कैप्टन शक्ति सिंह
नूंह (डीसी
नहेलिया,पुष्पेंद्र शर्मा) 23 जनवरी: जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है
कि कोरोना महामारी से स्वयं बचे और अन्य लोगों को बचाने में भी अपना रोल अदा करे।
कोविड-19 नए वेरिएंट के साथ तेजी से बढ़ रहा है। इसके लिए हमें समय रहते
सावधानी, सतर्कता व जागरूकता की जरूरत है। हर नागरिक जारी हिदायतों की पालना
करते हुए अपने परिवार, बच्चों, बुजुर्गों तथा अन्य नागरिकों को बचाने में अपेक्षित सहयोग करें। उपायुक्त ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए फेस
मास्क, सैनेटाइजर, सामाजिक दूरी,
साफ-सफाई आदि जरूरी हिदायतों का पालन
करना चाहिए। ऐसा करके हम सभी इस महामारी के बढ़ते प्रसार को रोक सकते है।
सभी
व्यक्ति घर से बाहर निकलते ही फेस मास्क लगाकर निकलें । जिन लोगों ने कोविड रोधी
वैक्सीन की डोज नहीं ली है, वह अपनी प्रथम डोज लेकर कोरोना को हराने में प्रशासन का सहयोग करे
तथा जिन लोगों की दूसरी डोज डयू हो चुकी है, वह भी अपना वैक्सीन का कोर्स पूरा
करना सुनिश्चित करे। आमजन के सहयोग से ही कोरोना को हराने की जंग में जीत हासिल की
जा सकती है। इसलिए सभी प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करे। सार्वजनिक स्थानों
पर जाते समय मास्क का प्रयोग करे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को
निर्देश देते हुए कहा कि वे सार्वजनिक स्थल बिना मास्क पहने व्यक्ति या व्यक्तियों
पर सख्ती बरती जाएं और उनके चालान किए जाएं। इसके अलावा नियमों की पालना न करने
वाले अधिकारी, कर्मचारियों तथा आमजन मानस पर नियमोंनुसार सख्त कानूनी कार्यवाही
अमल में लाई जाएगी। सभी सरकारी कार्यालयों में नो फेस मास्क-नो वैक्सीन-नो एंट्री
के साइन बोर्ड/बैनर भी लगवाए जा चुके है। सरकारी कार्यालयों में बिना फेस मास्क के
प्रवेश वर्जित किया गया है। उपायुक्त ने आमजन से भी आह्वान किया कि ज्यादा भीड़-भाड़ न करें और
ऐसे स्थानों पर जाने से भी बचें।जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह (फाइल फोटो)
राजकीय विज्ञापन |
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें यूट्यूब लिंक पर सब्सक्राइब https://youtube.com/channel/UCbGfPhWH9Ssy_eaOBJDYlLA लाइक करें या ट्विटर @dcnaheliya पर फॉलो करें. ओर सभी न्यूज विस्तार से पढ़ने के लिये 🌎 www.dcnfpj.blogspot.com क्लिक करे।
झिरका न्यूज़ हरियाणा 24X7 प्राइवेट विज्ञापन
हरियाणा व देश के अन्य राज्यो की और अन्य ताजा-तरीन खबरें हम से जुड़े रहे। हमारे यूटूब चैंनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब व लाइक ओर व्हाट्सएप, फेसबुक,इंस्टाग्राम, व अन्य सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर जरूर करे। ओर अपने विचार व्यक्त कर।अगर आपके पास कोई खबर है तो हम से संपर्क करें। मोबाईल नंबर / whatapps 📞+91-9813527685 (डी सी नहलिया) फ़िरोजपुर झिरका नूह हरियाणा, ईमेल आईडी:-✍️📧 dcnaheliya@gmail.com नोट:- हमारे यहाँ पर सभी प्रकार के विज्ञापन स्वीकार किये जाते है !
ब्रेकिंग न्यूज:- https://www.youtu.be/3LL7A_0mrmc
यूट्यूब लिंक:-
Subscrib now our Chennal:- https://youtube.com/channel/UCbGfPhWH9Ssy_eaOBJDYlLA
Thanks comments
you will be answered soon