Type Here to Get Search Results !

पराक्रम दिवस पर ऑनलाइन फ्रिज और पेंटिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन।

पराक्रम दिवस पर ऑनलाइन फ्रिज और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन।

फिरोजपुर झिरका (पुष्पेंद्र शर्मा, डी.सी.नहलिया) नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वी जयंती को  राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ऑनलाइन माध्यम से प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगिता के द्वारा मनाई गई और स्वतंत्रता आंदोलन मैं उनके महान योगदान को याद किया । नेताजी के जीवन एवं उनके भारत की आज़ादी में दिये गए  योगदान पर  जीव विज्ञान के प्रवक्ता डॉ पवन यादव ने ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का निर्माण ऐप के माध्यम से किया । जिसे विद्यालय एवं जिले के अन्य विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवाया गया।
पराक्रम दिवस पर ऑनलाइन फ्रिज और पेंटिंग प्रतियोगिता का  सफल आयोजन।
इस प्रतियोगिता में काफी विद्यार्थियों ने भाग लिया और सभी ने अच्छा प्रदर्शन करने पर प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया । कोरोना काल में तकनीकी ने शिक्षा में अहम भूमिका निभाई है जिसकी झलक इस प्रकार की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के माध्यम से और अधिक उपयोगी साबित होती है। 11वीं कक्षा की छात्रा अनीता ने नेताजी का एक बहुत ही आकर्षक चित्र बनाया। जिसे सभी ने सराहा और इस प्रतिभावन छात्रा को सम्मानित किया। जिला विज्ञान विशेषज्ञ कुसुम मलिक ने इस प्रतियोगिता को संपन्न करवाने में मार्गदर्शक की भूमिका निभाई और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने विपरीत परिस्थितियों में भी अपने जीवन के लक्ष्य- भारत की आज़ादी , सदैव संघर्ष और हिम्मत के साथ आगे बढ़ते रहे और उसे प्राप्त करने के लिए जो पुरुषार्थ किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता । इसी प्रकार सभी विद्यार्थियों एवं भारतवासी भी अपने जीवन में उनके आदर्शों को अपनाकर एक आत्मनिर्भर  भारत का निर्माण करने में  अपना अहम योगदान कर सकते हैं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें यूट्यूब लिंक पर सब्सक्राइब  https://youtube.com/channel/UCbGfPhWH9Ssy_eaOBJDYlLA लाइक करें या ट्विटर @dcnaheliya पर फॉलो करें. ओर सभी न्यूज विस्तार से पढ़ने के लिये 🌎 www.dcnfpj.blogspot.com क्लिक करे।  हरियाणा व देश के अन्य राज्यो की और अन्य ताजा-तरीन खबरें हम से जुड़े रहे। हमारे यूटूब चैंनल  को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब व लाइक ओर व्हाट्सएप, फेसबुक,इंस्टाग्राम, व अन्य सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर जरूर करे। ओर अपने विचार व्यक्त कर।अगर आपके पास कोई खबर है तो हम से संपर्क करें। मोबाईल नंबर / whatapps 📞+91-9813527685 (डी सी नहलिया) फ़िरोजपुर झिरका नूह हरियाणा, ईमेल आईडी:-✍️📧 dcnaheliya@gmail.com नोट:- हमारे यहाँ पर सभी प्रकार के विज्ञापन स्वीकार किये जाते है !

ब्रेकिंग न्यूज:- https://www.youtu.be/3LL7A_0mrmc

यूट्यूब लिंक:-

Subscrib now our Chennal:- https://youtube.com/channel/UCbGfPhWH9Ssy_eaOBJDYlLA

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.