Type Here to Get Search Results !

भाट समाज सेवा समिति हरियाणा ने आयोग सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार को लिखा मांग पत्र

रोहतक (मनोहर लाल साकला):-भाट समाज सेवा समिति हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर लाल साकला भाट तथा समिति के मुख्य संरक्षक एवं प्रख्यात समाज सेवी मनजीत सिंह दहिया ने माननीया जस्टिस जी रोहिणी अध्यक्षा अन्य पिछड़े वर्गो के उप श्रेणीकरण की जाँच के लिए आयोग सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के कार्यालय स्थित विज्ञान भवन एनेक्सी, मौलाना आजाद रोड़ नई दिल्ली में भाट जाति को अधिक से अधिक वंचित वर्ग में रखने की मांग की। समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर लाल साकला भाट ने माननीया जस्टिस जी रोहिणी को लिखे पत्र में भाट जाति को नौकरियों में आरक्षण का लाभ दिये जाने की गुहार लगाई और कहा कि भाट जाति पिछले 70 वर्षो से शोषित व पीडि़त है। उन्होंने पत्र में लिखा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी स्वयं पिछड़े वर्ग से सम्बन्ध रखते है और उनको इस बात का ध्यान भी है कि अन्य पिछड़े वर्गो की क्या स्थिति है।

विज्ञापन

वही भाट समाज सेवा समिति हरियाणा के मुख्य संरक्षक एवं भारतीय दलित पिछड़ा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह दहिया ने भी माननीया जस्टिस जी रोहिणी अध्यक्षा अन्य पिछड़े वर्गो के उप श्रेणीकरण की जांच के लिए आयोग भारत सरकार को बताया कि भाट जाति घूमन्तू जाति का एक विभिन्न अंग है जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अन्य पिछड़े वर्गो के उप श्रेणीकरण की जांच हेतु आयोग गठित किया है व बहुत ही सराहनीय है और उससे अन्य पिछड़े वर्गो के लोगों को इसका लाभ होगा। मनजीत सिह दहिया ने बताया कि पिछले वर्ष हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, राजीव जैन, डॉ बलवान सिंह सासी चैयरमैन घूमन्तु बोर्ड हरियाणा सरकार के अथक प्रयासों से भाट जाति सहित अन्य पांच जातियों को भी घुमन्तु जाति में शामिल किया था लेकिन उसका लाभ आज तक इन जातियों कों नहीं मिला है। समिति के मुख्य संरक्षक मनजीत सिंह दहिया ने बताया कि इस बारे में समिति का 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल प्रधानमंत्री, गृह मंत्री भारत सरकार, महामहिम राज्यपाल हरियाणा तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी से शीघ्र मुलाकात कर भाट जाति को अधिक से अधिक सरकारी नौकरियों में हिस्सेदारी दिलवाने की मांग करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.