Type Here to Get Search Results !

अम्बेडकर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने उपमुख्यमंत्री, गृह मंत्री से की शिष्टाचार मुलाकात

पंचकूला:- हरियाणा की प्रख्यात सामाजिक संस्था हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रमुख समाज सेवी मनजीत सिंह दहिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज से उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात कर सामाजिक एवं धार्मिक विषयों पर चर्चा की। यह जानकारी देते हुए समिति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश चैयरमैन मनोहर लाल चांदीवाल ने बताया कि समिति पिछले 25 वर्षो से सामाजिक एवं धार्मिक कार्य कर रही है और कोरोना काल में समिति ने अनेको कार्य किए है।

उपमुख्यमंत्री के साथ मंजीत सिंह दहिया

मनोहर लाल चांदीवाल ने बताया कि नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए केन्द्र व हरियाणा सरकार की गाईडलाईनों का पालन करना चाहिए।हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह दहिया ने कहा कि नागरिकों को कोरोना से मुक्त कराने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष से ऊपर के नर-नारियों के लिए कोरोना की को-वैक्सीन व कोविशील्ड की वैक्सीनों को लगवाया गया था जिनको लगाने के बाद नागरिकों को काफी हद तक कोरोना से बचाया गया था। उसके बाद ओमिक्रोन आने के बाद हरियाणा सरकार ने दोनों डोजो को लगवाना अनिवार्य कर दिया है। मनजीत दहिया ने कहा कि महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण एक मात्र ही सुरक्षा कवच है इसलिए कोरोना का टीका अवश्य लगवाए। समिति द्वारा हरियाणा के राज्यपाल, शिक्षामंत्री, गृहमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, सामाजिक अधिकारिता मंत्री सहित हरियाणा सरकार के सभी मंत्रियों को नववर्ष 2022 की शुभकामनाएं दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.