Type Here to Get Search Results !

तेरापंथ महिला मंडल, कांकरोली श्री उत्सव का आयोजन !

राजसमंद(पप्पूलाल किर)। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वाधान में कांकरोली तेरापंथ महिला मंडल ने श्री उत्सव का आयोजन किया।श्री उत्सव का शुभारंभ व उद्घाटन महिला शक्ति डॉ नीना कावड़िया (मेवाड़ प्रभारी, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल कार्यसमिति सदस्य )और  शकुंतला पामेचा (महिला मंच संयोजिका )और आशा पालीवाल (पूर्व सभापति राजसमन्द )ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण से की गई मंडल की अध्यक्ष  इंद्रा पगारिया ने सभी अतिथि गण, प्रदर्शनी लगाने वाली बहनें और केसरिया परिधान में पधारी मंडल की बहनों का स्वागत किया।
श्री उत्सव का आयोजन करती तेरापंथ की महिला मंडली 
मंडल मे 4 दशक तक सेवा देने वाली महिला मंडल की बहनों ने भी समर्पिता गीत पर अनूठी एवं रोचक प्रस्तुति दी। डॉ. नीना कावड़िया ने चारों योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं श्री उत्सव की भूरी भूरी प्रशंसा की। शकुंतला पामेचा ने कहा- महिलाओ के विकास के लिए ऐसे उत्सव का आयोजन करना बहुत जरूरी है। महिलाओ को हर क्षेत्र में आगे आने की प्रेरणा दी।आशा पालीवाल ने ऐसा सुंदर श्री उत्सव का आयोजन करने पर तेरापंथ महिला मंडल कांकरोली को धन्यवाद दिया।श्री उत्सव के  उद्घाटन सत्र में सकल जैन समाज, माहेश्वरी समाज,अग्रवाल समाज,भारत विकास परिषद, तेरापंथ सभा अध्यक्ष प्रकाश सोनी,मंत्री हिम्मत कोठारी आदि पदाधिकारी गण की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।शाम 4:00 बजे बहुत ही रोचक तरीके से नीलम गेलडा और  ममता मालू ने गेम्स का आयोजन किया।प्रोग्राम का  कुशल संचालन पूर्व मंत्री सरोज चोरड़िया व मंत्री मनीषा कच्छारा ने किया और आभार कार्यक्रम संयोजक वंदना कोठारी ने किया।श्री उत्सव में कांकरोली ,केलवा, नाथद्वारा, राजनगर आदि निकटवर्ती  क्षेत्र की बहनों ने स्टॉल्स लगाई। लगभग 30 स्टॉल में अलग-अलग होममेड आइटम्स, हैंडमेड आइटम्स, कुर्ती,साड़ियां,हैंडमैड ज्वेलरी आदि विभिन्न प्रकार की स्टॉल्स लगी। सभी बहनों का उत्साह देखने लायक था। बहुत ही सुंदर तरीके से श्री उत्सव का आयोजन किया गया।
सूचना:- P18News नेटवर्क को राजस्थान, हरियाणा,पंजाब,दिल्ली,हिमाचल व जिला व खंड स्तर पर सहयोगी पत्रकारो की जरुरत है इक्च्छुक व्यक्ति संपर्क करे मोबाइल नंबर 9813527685 Email id:- dcnaheliya@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.