Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

नगर पालिका के सामने टूटे सिविर लाइन का मेन होल दे रहा मौत को दावत !

फिरोजपुर झिरका(डी.सी. नहेलिया) शहर के नगर पालिका कार्यालय के सामने मैन रोड पर टूटे सिविर लाइन के मैन होल दे रहा हादसे को दावत । पब्लिक हेल्थ विभाग की इस लापरवाही के चलते नगर पालिका व रामलीला मैदान को जाने वाले रास्ते के बीचों बीच गटर का मेन होल पिछले एक सप्ताह से क्षतिग्रस्त हुआ पड़ा है जिसके चलते यहां पर कभी भी हादसा हो सकता है नगर पालिका में शहरवाशियो का सरकारी कार्य कराने के लिए लोगो का तांता लगा रहता है।
नगर पालिका मार्ग पर बीच रास्ते मे क्षतिग्रस्त सीवर चेम्बर।
वही इसी रास्ते से करीब दोपहर दो बजे स्कूलों की छुट्टी होने पर छोटे छोटे बच्चों का भी निकलना होता है विभाग की अनदेखी के कारण इस टूटे हुए  सिविर के कारण कभी भी किसी भी समय कोई भी हादसा हो सकता है ।वही शहर व इसके आसपास के रहने वाले लोगो का कहना है कि इस बाबत पब्लिक हेल्थ व नगर पालिका को मौखिक रूप से शिकायत की हुई है पर अभी तक इस टूटी हुई सिविर के चेम्बर को संबंधित विभाग द्वारा नही बनाया गया है । क्या कहते है उपमंडल अधिकारी फिरोजपुर झिरका।इस संबंध में मेरे पास कोई शिकायत नही आई है फिर भी सिविर लाइन का जो चेम्बर क्षतिग्रस्त है उसको तुरंत ठीक किया जायेगा । और  संबंधित विभाग को सतर्क रहने व इस प्रकार की शिकायतों को तुरंत निपटने के लिये बोल दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner