Type Here to Get Search Results !

रावली ग्राम से सीआइए-सीएस स्टाफ की टीम दो गो हत्यारों को किया गिरफ्तार !

फिरोजपुर झिरका(डी.सी.नहलिया) । जिला पुलिस कप्तान लगातार मेवात को अपराध मुक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं इसी क्रम में बजरंग दल व गौ रक्षक दल के सदस्यों की सूचना पर फिरोजपुर झिरका सीआइए-सीएस स्टाफ की टीम ने थाना क्षेत्र के गांव रावली में दबिश देकर एक मकान से 200 किलो गोमांस बरामद कर मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जबकि एक आरोपी पुलिस को देखकर भागने में कामयाब हो गया।
फिरोजपुर झिरका पुलिस द्वारा पकड़े गए गोहत्यारे हकमूदीन और रहीश पुत्र फजरु!
पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपितों की पहचान गांव रावली थाना फिरोजपुर झिरका निवासी हकमूदीन और रहीश पुत्र फजरु के रूप में हुई है। सीआएइ-सीएस स्टाफ के प्रभारी विरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को उन्हें गौ रक्षक दल और बजरंग दल के सदस्यों से सूचना मिली कि थाना अंतर्गत गांव रावली के एक मकान में दो से तीन व्यक्ति गोहत्या कर उसका मांस बेचने का काम कर रहे हैं।
P18News चैनल को लाइक,शेयर,सब्सक्राइब जरुर करे !
सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर उक्त स्थान पर दबिश दी।  पुलिस ने मौके पर पाया कि उक्त आरोपी गोहत्या कर उसका मांस बेचने का काम कर रहे हैं। पुलिस को देखकर मकान के अंदर मौजूद आरोपी भागने लगे लेकिन पुलिस के जवानों व गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओ ने मुस्तैदी दिखाते हुए दो को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि एक जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया। प्रभारी ने बताया कि पुलिस को मौके पर एक बछिया और 200 किलो प्रतिबंधित पशु का मांस व छूरी, कुल्हाड़ी तथा ताराजु बाट और लकड़ी के साथ प्लास्टिक की पालीथिन  मौके से बरामद हुई। पकड़े गए आरोपितों पर सीएस एक्ट की धाराओं में अभियोग अंकित किया गया है। 
सूचना:- P18News नेटवर्क को राजस्थान, हरियाणा,पंजाब,दिल्ली,हिमाचल व जिला व खंड स्तर पर सहयोगी पत्रकारो की जरुरत है इक्च्छुक व्यक्ति संपर्क करे मोबाइल नंबर 9813527685 Email id:- dcnaheliya@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.