Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ओर जिला संयोजक प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की राशन डिपो पर संयुक्त रेड एक जेल भेजा एक फरार।

फिरोजपुर झिरका(डी.सी.नहलिया)मेवात जिले में लगातार गरीब लोगों के साथ राशन वितरण में हो रहे गबन के बारे में माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अंशुल सैनी जिला संयोजक प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना नूह ने सूचनादेकर इलाके में दीपू धारा को द्वारा गरीब परिवारों को राशन नहीं देकर स्वयं डकारा जा रहा है।  जिसके बाद सरकार खाद्य आपूर्ति विभाग को राडार पर लिए हुए है । खाद्य आपूर्ति विभाग के डिपो होल्डर पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता विभाग की पैनी नजर है ।  इसी क्रम में रनियाला पटाकपुर गांव में डिपो होल्डर खुर्शीद के डिपो पर निरीक्षण करने पर पाया गया कि उसके डिपो पर अनाज चीनी नमक कुछ भी नहीं मिला  जबकि उसके पी ओ एस मशीन रिकार्ड में बैलेंस 122 क्विंटल एन एफ एस ए का गेंहू साथ ही पीएमजीकेए वाई योजना में मुफ्त मिलने वाला अनाज भी 130 क्विंटल बक़ाया था । इसके साथ साथ 52 किलो चीनी और 195 किलो नमक भी स्टॉक में होना चाहिए था ।
 फिरोजपुर झिरका खंड के गांव में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता द्वारा डिपो होल्डर की जांच के दौरान अधिकारी।
मोके से डिपो होल्डर फरार हो गया है । उसके बाद महू चोपड़ा गांव के शकील डिपो धारक के स्टॉक का निरीक्षण किया गया । जिसमें 87 क्विंटल पीएमजीकेए वाई एंव 5 क्विंटल एन एफ एस ए अनाज , 87 किलो चीनी स्टॉक में कम पाई गई है।  डिपो धारक शकील को मोके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । अंशुल कुमार सैनी ने बताया कि  मुख्यमंत्री  मनोहर लाल सरकार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के लिए योजना चलाकर उन को लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन कुछ डिपो धारक अपने स्वार्थ के चलते सरकार की नीति को पलीता लगा रहे हैं जबकि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर आगे बढ़ रही है। उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग में लिप्त अधिकारी हो या डिपो होल्डर किसी को भी गरीबों के राशन डकारने के मामले में बख्शा नहीं जाएगा। सीएम फ्लाइंग की रेड  में पाया गया है कि दोनों डिपो धारकों के नाम पर खाद्य आपूर्ति विभाग की तरफ से स्टोर कीपर इरशाद पिंनगवा और नासिर फिरोजपुर झिरका पीएमजीकेए वाई राशन का बिल  नहीं बनाया हुआ मालूम हुआ है जबकि डिपो होल्डर द्वारा  पीओएस  मशीन में पीएमजीकेए वाई बैलेंस प्राप्त कर वितरण भी किया गया है ।  इसकी जांच गहनता से की कि जाएगी । जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही निश्चित रूप से की जाएगी ।


सूचना:- P18News नेटवर्क को राजस्थान, हरियाणा,पंजाब,दिल्ली,हिमाचल व जिला व खंड स्तर पर सहयोगी पत्रकारो की जरुरत है इक्च्छुक व्यक्ति संपर्क करे मोबाइल नंबर 9813527685 Email id:- dcnaheliya@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.