Type Here to Get Search Results !

सक्षम बिटिया अभियान के तहत नूंह जिले में संगिनियों को डीसी ने किए टैब वितरण !

नूंह(ब्योरो रिपोर्ट)उपायुक्त अजय कुमार ने कहा है कि संगिनियां अपने एवं अपने समाज के हित में कार्य करते रहें, ताकि इसका लाभ अन्य को मिल सके और शिक्षा का प्रचार-प्रसार हो सके। उपायुक्त अजय कुमार वीरवार को राजकीय प्राथमिक अध्यापक प्रशिक्षण संस्थान फिरोजपुर-नमक में सक्षम बिटियां अभियान के तहत संगिनियों को टैब वितरण करने के उपरांत समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि किस तरह संगिनी टैब के माध्यम से तकनीकी रूप से जुडक़र इस अभियान को और बेहतर रूप दे सकती हैं। उन्होंने बताया कि किस तरह वह अपने समुदाय के बच्चों को नए-नए तरीकों से, खेल-खेल में, सीखा और पढा रही हैं।

उपायुक्त अजय कुमार सक्षम बिटिया अभियान के तहत नूंह जिले में संगिनियों को टैब वितरण करते हुए। 
उन्होंने बताया कि सबसे पहले हमें बच्चो के भावना पर काम करना चाहिए जिससे हम उनसे भावनात्मक रूप से जुड़ पाए व उन्हें समझ पाएं और सामाजिक, भावनात्मक एवं नैतिक सीखना इसमें उनकी किस तरह मदद कर रहा है। एसडीएम सलोनी शर्मा ने संगिनियों को संबोधित करते हुए कहा कि ये सभी बच्चियां अपने समुदाय के प्रति जागरूक हैं और बेहतर समाज के लिए काम कर रही हैं। जिला प्रशासन, नूंह और कैवल्य एजुकेशन फाउंडेशन/पीरामल फाउंडेशन ने टाटा कम्युनिकेशन के सहयोग से नूंह जिला में सक्षम बिटिया अभियान के तहत नूंह के दो खंड नूंह एवं तावडू़ की सभी 'संगिनियों' (वालंटियर) का टैब आवंटन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे पहले नगीना में पुन्हाना, फिरोजपुर-झिरका एवं नगीना खंड का टैब वितरण कार्यक्रम किया जा चुका है।

फिरोजपुर झिरका के सीवरेज प्लांट पर कार्यरत कर्मचारी ने फांसी लगाकर जान दी !

बालिकाओं को प्रोत्साहित करने सक्षम बिटिया अभियान शुरु किया गया है। आकांक्षी जिलों में शामिल नूंह में भारत शासन के नीति आयोग व पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से बालिका शिक्षा एवं चहुंमुखी विकास के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा। इसी क्रम में जिले के लिए संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विशेष कर स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किए रहे हैं। इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार,नूंह खंड के खंड शिक्षा अधिकारी अब्दुल मजीद मौजूद रहे।   

सूचना:- P18News नेटवर्क को राजस्थान, हरियाणा,पंजाब,दिल्ली,हिमाचल व जिला व खंड स्तर पर सहयोगी पत्रकारो की जरुरत है इक्च्छुक व्यक्ति संपर्क करे मोबाइल नंबर 9813527685 Email id:- dcnaheliya@gmail.com



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.