Type Here to Get Search Results !

मध्य प्रदेश के मजदूर ने मजदूरी नहीं मिलने पर जेई व ठेकेदार के खिलाफ एक शिकायत स्थानीय पुलिस अधीक्षक को देकर न्याय की गुहार लगाई है ।

फिरोजपुर झिरका(डी.सी.नहलिया)। उपमंडल के गांव जैताका के राजकीय माध्यमिक विद्यालय व कस्तूरबा गांधी नगीना व अन्य कई स्कूलों में मजदूरी का कार्य करने वाले मध्य प्रदेश के मजदूरों की 2,22,400 रुपए की अदायगी नहीं करने को लेकर मध्य प्रदेश के मजदूरों ने स्थानीय पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत देकर कनिष्ठ अभियंता व ठेकेदार द्वारा द्वारा उनके साथ धोखाधड़ी करने और रुपयों की अदायगी नहीं करने को लेकर एक शिकायत लगाई है। 

स्थानीय डीएसपी से न्याय की गुहार लगाने जाते  पीड़ित मजदूर।
शिकायत देकर मध्य प्रदेश के मजदूरों ने उप पुलिस अधीक्षक फिरोजपुर झिरका से न्याय की गुहार लगाई है ।वही मध्य प्रदेश के रहने वाले मजदूर सिया प्रसाद पुत्र कोठारी, राजवती, चंद्रभान, अभिलाषा निवासी रानीगंज  पुरवा थाना देवी नगर जिला पन्ना मध्य प्रदेश ने उप पुलिस अधीक्षक फिरोजपुर झिरका को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया कि एक ठेकेदार व कनिष्ठ अभियंता द्वारा हम सभी मजदूरों से राजकीय माध्यमिक विद्यालय जैताका, कस्तूरबा गांधी स्कूल नगीना व अन्य कई स्कूलों में गत अगस्त  माह से फरवरी 22 तक मजदूरी का कार्य कराया लेकिन अभी तक मजदूरों को कोई मजदूरी नहीं मिली और जब हमने अपने मजदूरी के पैसे मांगे तो उल्टा मेरी पत्नी को लात घूसों से मारा और जान से मारने की धमकी भी दे डाली। इससे पूर्व हम कई बार ठेकेदार व कनिष्ठ अभियंता से पैसे माँग चुके हैं। लेकिन अंत में हमें यह धमकी मिलती है अगर तुमने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई थी तो हम तुम्हारे पैसे नहीं देंगे और उल्टा तुम्हारे खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा देंगे। क्या कहते हैं कनिष्ठ अभियंता मुमताज:-कनिष्ठ अभियंता मुमताज का कहना है की सभी मजदूरों की एक-एक मजदूरी का पैसा चुका दिया गया है। जिसका प्रमाण हमारे पास उपस्थित हैं। अगर किसी भी प्रकार का सबूत उनके पास हो तो वह हमें दिखाएं और अपनी मजदूरी ले जाएं। उपपुलिस अधीक्षक सतीश वत्स फिरोजपुर झिरका का कहना है कि इन सभी पीड़ित मजदूरों का मामला मेरे संज्ञान में है। इस मामले की गहनता से छानबीन की जाएगी और जो भी कोई उक्त कार्यवाही होगी वह अमल में लाई जाएगी।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.