Type Here to Get Search Results !

शहर के मौजिज लोगों की मांग पर शहर में दोबारा गठित की क्राइम ब्रांच टीम !

चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका: बीते 1 वर्ष पहले जिला नूँँह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के दिशा निर्देश पर शहर फिरोजपुर झिरका से सी.आई.ए क्राइम ब्रांच टीम को हटा दिया गया था। जिसकी वजह से शहर के मौजिज लोगों में भारी रोष रहा। फिरोजपुर झिरका शहर से क्राइम ब्रांच चली जाने की वजह से शहर में मोटरसाइकिल, स्कूटी व टू व्हीकल वाहन चोरी, चैन स्नैचिंग, एटीएम हैकिंग व लूट के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ने लगे थे और शहर में चोरों का हौसला दिन पर दिन बुलंद होने लगा।

फोटो P18News: डीएसपी फिरोजपुर झिरका सतीश कुमार वत्स 
जिसकी वजह से शहर के लोगों का जीना दूभर होता जा रहा था। शहर में बढ़ते अपराधिक मामले को लेकर शहर की महिलाएं बाजार में आने के लिए कतराने लगी। इस संदर्भ में शहर के मौजिज लोग, सामाजिक संगठनों व समाजसेवियों ने शहर फिरोजपुर झिरका में दोबारा सी.आई.ए क्राइम ब्रांच टीम गठित करने के लिए जिला पुलिस कप्तान वरुण सिंगला से गुहार लगाई। शहर में बढ़ रहे अपराधों व शहर के मौजिज लोगों की परेशानी को संज्ञान में लेते हुए शहर फिरोजपुर झिरका में पुनः सीआईए क्राइम ब्रांच की टीम को गठित करने के लिए निर्देश दे दिए हैं।
             P18News फिरोजपुर झिरका RAF के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च !क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम शहर फिरोजपुर झिरका में बढ़ रहे अपराधिक मामलों पर रोक लगाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबध रहेगी। वही डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि फिलहाल फिरोजपुर झिरका क्राइम ब्रांच टीम के इंचार्ज लिए सबस्पेक्टर बनवारी लाल को नियुक्त किया गया है। वही सब इस्पेक्टर बनवारी लाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि डीएसपी सतीश कुमार वत्स आदेश पर मुझे क्राइम ब्रांच टीम इंचार्ज नियुक्त किया गया है जल्द ही शहर में बढ़ रही गोकशी
, गांजा तस्करी, वाहन चोरी, एटीएम हैकिंग,ऑनलाइन ठगी व लूट के मामलों पर रोक लगाई जाएगी और आरोपियों को पकड़ने के लिए धरपकड़ तेज होगी और क्राइम ब्रांच टीम की पुलिस शहर के चप्पे-चप्पे पर सिविल ड्रेस में तैनात रहेगी और अपराधिक लोगों पर पैनी नजर रखेगी किस शहर में बढ़ रहे अपराधिक मामलों पर प्रतिबंध लग सके।

शहर के लोगों ने जताया आभार:-

शहर के मौजिज लोग जगदीश प्रसाद गुप्ता, दिनेश बंसल, नितिन बैंसला, जगत बैंसला, राम करण नहलिया, प्रेम योगी, मनोनीत पार्षद अनिल गोयल, महेंद्र कौशिक, राहुल जैन, पूर्व चेयरमैन सुनील जैन, राजकुमार गर्गडॉ महेंद्र गर्ग, अग्रसेन गोयल जिला पुलिस कप्तान वरुण सिंगला का आभार जताया है और उन्होंने कहा अपराधिक मामलों पर रोक लगने के लिए क्राइम ब्रांच टीम का होना बहुत जरूरी था। पिछले 1 साल से क्राइम ब्रांच की टीम चली जाने की वजह से शहर में अपराधिक मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे थे। लेकिन अब क्राइम ब्रांच स्टाफ के आने की वजह से शहर में बढ़ रही आपराधिक मामलों पर रोक लगेगी।

 

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब  लाइक करें या ट्विटर  पर फॉलो करें. ओर सभी न्यूज विस्तार से पढ़ने के लिये 🌎 www.dcnfpj.blogspot.com क्लिक करे।  हरियाणा व देश के अन्य राज्यो की अन्य ताजा-तरीन खबरें पाने के लिए हम से जुड़े रहे। हमारे यूटूब चैंनल  को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब व लाइक ओर व्हाट्सएपफेसबुक,इंस्टाग्रामव अन्य सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर जरूर करे। ओर अपने विचार व्यक्त करें! अगर आपके पास कोई खबर है तो हम से संपर्क करें। मोबाईल नंबर / whatapps 📞+91-9813527685 (डी सी नहलिया) फ़िरोजपुर झिरका नूह हरियाणाईमेल आईडी:-️📧 dcnaheliya@gmail.com 

नोट:-हमारे यहाँ पर सभी प्रकार के विज्ञापन स्वीकार किये जाते है !

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.