Type Here to Get Search Results !

किसानों को मिलेगा उनकी फसल का उचित भुगतान : एसडीएम रणवीर सिंह !

:मंडी में गेहूं की आवक नही आने पर एसडीएम ने की क्षेत्र के किसानों से अपील, कहा किसान अपनी फसल सरकारी खरीदी केंद्र पर बेचना करें सुनिश्चित।

फिरोजपुर झिरका(डी.सी.नहेलिया,पुष्पेंद्र शर्मा)बृहस्पतिवार को एसडीएम रणबीर सिंह ने स्थानीय अनाज मंडी स्थित सरकारी खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के उपरांत उन्होंने मार्केट कार्यालय परिसर में व्यापारी मंडल के साथ एजेंसी के  अधिकारियों बैठक के दौरान कहा कि सरकार ने सभी सरकारी खरीद केंद्रों पर फसल खरीदने के लिए व्यापक और उचित प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा की इस समय गेहूं का कटान तेजी से चल रहा है

मार्केट कमेटी कार्यालय में व्यापारी और खरीद एजेंसियों की बैठक लेते एसडीएम फिरोजपुर झिरका।


वर्तमान स्थिति को देखते हुए मंडी में कम ही किसान गेहूं की फसल लेकर पहुंच रहे हैं। उन्होंने संबंधित खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से जानकारी लेते हुए बताया कि मण्डी के अन्दर सरसों की आवक 16420 किवंटल हो चुकी है तथा गेहूं की आवक का अभी तक शुरू नहीं हुई है ।  मार्किट कमेटी द्वारा गेहूं की खरीद को लेकर अनाज मण्डी में सभी प्रबन्ध पूर्ण कर लिए है । जिस बारे अनाज मण्डी व्यापारियों ने बताया कि वर्तमान में गेंहू के रेट एम ० एस ० पी ( 2015 ) से अधिक चल रहे है तथा इलाके के अन्दर गेहूं की कटाई का कार्य भी चल रहा है तथा इलाके के अन्दर गेहूं की पैदावार भी काफी कम है । इस बैठक में सुनील कुमार परचैजर हरियाणा वियर हाउस ,  सुन्दर सिंह सचिव मार्किट कमेटी व  मित्तर सैन आर्य प्रधान व्यापार मण्डल के साथ  सभी शहर के व्यापारियों  ने भाग लिया । 
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें यूट्यूब लिंक पर सब्सक्राइब  लाइक करें या ट्विटर  पर फॉलो करें. ओर सभी न्यूज विस्तार से पढ़ने के लिये 🌎 www.dcnfpj.blogspot.com क्लिक करे।  हरियाणा व देश के अन्य राज्यो की अन्य ताजा-तरीन खबरें पाने के लिए हम से जुड़े रहे। हमारे यूटूब चैंनल  को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब व लाइक ओर व्हाट्सएपफेसबुक,इंस्टाग्रामव अन्य सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर जरूर करे। ओर अपने विचार व्यक्त करें! अगर आपके पास कोई खबर है तो हम से संपर्क करें। मोबाईल नंबर / whatapps 📞+91-9813527685 (डी सी नहलिया) फ़िरोजपुर झिरका नूह हरियाणाईमेल आईडी:-️📧 dcnaheliya@gmail.com 

नोट:-हमारे यहाँ पर सभी प्रकार के विज्ञापन स्वीकार किये जाते है !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.