Type Here to Get Search Results !

गुरुग्राम अलवर हाईवे पर 2 बच्चों समेत, एक महिला की मौके पर हुई मौत।

एक साल का नवजात व पिता फारुख की हालत गंभीर।

चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।: गुरुग्राम अलवर खूनी हाईवे रोड पर आज फिर फोर लाइन ना होने की वजह से 3 लोगों की जिंदगी खत्म हो गई है। लेकिन प्रदेश सरकार मेवात क्षेत्र की पुरानी इस मांग को पूरा करने में हर तरह से असमर्थ दिखाई दे रही है।ऐसा ही एक मामला थाना अंतर्गत गांव पाठखोरी के रहने वाले तीन बच्चे समेत व अपनी पत्नी को लेकर आज सवरे लगभग 12:00 बजे बाजार आ रहे युवक के परिवार सड़क किनारे तेज रफ्तार से आ रहे हैं गाड़ी केंटरा ने कुचल दिया।जिसमें 2 बच्चे समेत एक महिला ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि 1 साल का नवजात शिशु व 40 वर्षीय फारूक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
गुरुग्राम अलवर रोड को चौड़ा करने के लिए निवेदन करता ग्रामीण।
फिरोजपुर झिरका थाना प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि गांव पाठखोरी निवासी 40 वर्षीय फारुख, 35 वर्षीय पत्नी जाईसा व तीन मासूम बच्चे 7 वर्षीय साद, 6 वर्षीय बच्ची सादीया व 1 साल का नवजात शिशु हमजा को मोटरसाइकिल पर बिठाकर किसी काम को लेकर फिरोजपुर झिरका के बाजार में आ रहे थे। अचानक शाहरुख के पास किसी मिलने वाले का फोन आ गया और फारूक ने मोटरसाइकिल सड़क के किनारे लगाकर बात करने लगा। इतने में तेज रफ्तार के साथ रॉन्ग साइड से आ रहे गाड़ी केंटरा फारुख के परिवार को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें 7 वर्षीय साद, 6 वर्षीय सादीया,35 वर्षीय पत्नी जाईसा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 1 वर्षीय नवजात शिशु हमजा व 40 वर्षीय फारुख की हालत काफी गंभीर हो गई। ग्रामीणों की मदद से नवजात शिशु हमजा और फारुख को नल्लहड़ अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दिल्ली में इलाज कराने के लिए रेफर कर दिया। थाना प्रबंधक अरविंद कुमार फिरोजपुर झिरका ने बताया कि गाड़ी केंटरा अपने कब्जे में ले लिया गया है और ग्रामीणों की मदद से केंटरा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मांडी खेड़ा के सामान्य अस्पताल में भेज दिया गया है। तीन दर्दनाक मौतों की हादसों की खबर सुनकर गांव में मातम पसर गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.