Type Here to Get Search Results !

बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान प्रशिक्षण का विद्यालयों में दिखा असर: कुसुम मलिक

रीडिंग कैंपेन और विद्या प्रवेश से विद्यार्थियों को बनाया जा रहा निपुण ।

फिरोजपुर झिरका(डीसी नहलिया) निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत जिले के सभी अध्यापकों को बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के तीन दिवसीय प्रशिक्षण में मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षित किया गया था ताकि प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थी बाल केंद्रित एवं बाल मित्रवत वातावरण में शिक्षा प्राप्त करने के लिए तत्पर हों। इस प्रशिक्षण का असर आज निरीक्षण में दिखाई दिया ।

जिला एफ ऐल ऐन संयोजिका कुसुम मलिक ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला पथराली, राजकीय प्राथमिक पाठशाला अगौन, और रिगड़ का निरीक्षण किया। पथराली के अंदर मुख्य अध्यापक नौशाद के दिशा निर्देश में बाल सभा का आयोजन किया जा रहा था जिसमें विद्यार्थी बढ़-चढ़कर अपने विचारों को अभिव्यक्त कर रहे थे। अगोन में बहुत ही प्रभावशाली तरीके से विद्यार्थियों को डिजिटल बोर्ड का प्रयोग करके बहुत रुचि पूर्वक तरीके से गतिविधियों के साथ लर्निंग पैकेज को विद्यार्थियों तक पहुंचाया जा रहा था। प्रधानाध्यापक आसीन खान का प्रबंधन बहुत शानदार पाया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को समूह में सीखने के स्तर के अनुसार बैठाकर पढ़ाया जा रहा था। कुसुम मलिक  ने बताया कि  7 से 12 मई के रीडिंग कैंपेन के सप्ताह में बाल गीत, लोकगीत, पहेलियां ,विज्ञापन, रागनियां, भजन ,दोहे आदि की पुस्तके बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। अध्यापक बच्चे को अभिनय की सहायता से पठन सामग्री को विद्यार्थियों को पढ़ाने और बच्चे की लोक भाषा मातृ भाषा के गीत विद्यार्थियों को याद करने के लिए दें और जॉय फुल सैटरडे को बाल सभा का आयोजन करवा कर उनसे यह सुने। हम सब मिलकर इसी प्रकार से 1 दिन हरियाणा को बहुत जल्दी निपुण करेंगे और प्रत्येक बच्चे को बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान में सक्षम करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.