Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

मेवात जिले में गो हत्या करने वाले 90 गाँवो की लिस्ट कांग्रेस विधायकों को सोंपी: डीएसपी सतीश वत्स।

गोकशी वाले मेवात क्षेत्र के चिन्हित 90 गांवों की सूची जिला पुलिस कप्तान सहित कांग्रेस के विधायकों को सौंपी : डीएसपी सतीश वत्स

 फिरोजपुर झिरका विधानसभा के भी लगभग 15-16 गांव का नाम इस सूची में।
फिरोजपुर झिरका(डी.सी.नहलिया) । इलाके में हो रही गौ तस्करी और गोवध को रोकने के लिए जिला पुलिस कप्तान द्वारा टीमों का गठन किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की कोई घटना इलाके में ना घट सके और हर अप्रिय घटना से निपटा जा सके। जिले में गोकशी को रोकने के लिए पुलिस द्वारा 71चिन्हित गांव की सूची तैयार की गई है ताकि मेवात से गोकशी का कलंक धोया जा सके ।
डीएसपी सतीश कुमार वत्स।
आपको बता दें कि हरियाणा गौ रक्षक दल की टीम द्वारा मेवात के गांवों में गोकशी को रोकने के मसले पर मेवात क्षेत्र के तीनों विधानसभा के तीनों कांग्रेस पार्टी के विधायक  मामन खान इंजीनियर फिरोजपुर झिरका, आफताब अहमद नूँँह, इलियास मोहम्मद पुन्हाना ने जिला पुलिस कप्तान वरुण सिंगला को एक ज्ञापन सौंपते हुए ज्ञापन में लिखा कि गौ रक्षा दल,बजरंग दल या अन्य किसी भी हिंदूवादी संगठन के सदस्यों के कार्यकर्ताओं के लोगों को मेवात क्षेत्र के गांवों में घुसने नहीं दिया जाए। अपितु जितने भी मेवात क्षेत्र के गांवों में किसी भी प्रकार की गलत घटनाएं होती हैं  उन सभी गांवों को चिन्हित करके उनकी सूची हमें दी जाए ताकि हम सभी विधायक रोजाना बारी-बारी से उन सभी गांवों में जाकर गलत कार्य करने वाले लोगों को समझा सके। वहीं जिला पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने मेवात क्षेत्र के तीनों विधायकों की बातों को संज्ञान में लेते हुए मेवात क्षेत्र के सभी पुलिस थानों के  पुलिस उपाधीक्षक की एक बैठक लेकर सभी  मेवात क्षेत्र के गांवों की सूची देने को कहा।  फिरोजपुर झिरका के पुलिस उपाधीक्षक सतीश वत्स  ने बताया कि मेवात क्षेत्र में गोकशी  वाले चिन्हित 71 गांव की सूँँची जिला पुलिस कप्तान वरुण सिंगला सहित जिले के तीनों विधायकों को सौंप दी गई है।  इन सभी मेवात क्षेत्र के संभावित 71 गांवों में पुलिस प्रातः 3 बजे से लेकर प्रातः 6 बजे तक छापामारी करेगी। जो भी कोई गौ तस्कर गोकशी या कोई भी अपराधिक कार्य करता हुआ पकड़ा जाता है। उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner