Type Here to Get Search Results !

गऊ-कशी करने वालों पर जुर्माना के साथ साथ होगा सामाजिक बहिष्कार।

श्री वरुण सिंगला, भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक, नूंह की अच्छी पहल।

•जिला नूंह में गऊ-कशी करने वाले 90 गावों को चिन्हित करके गऊ-कशी के खिलाफ 05 ग्राम सभाओं से कराये प्रस्ताव पारित।

•जिला नूंह के लोगों ने इस पहल की भूरी -2 प्रशंसा की।

•ग्राम सभाओं द्वारा गऊ-कशी करने वालों की सूचना देकर उनके खिलाफ कराई जायेगी कानूनी कार्यवाही।

नूहं(सहयोगी रिपोर्टर)जिले में फैले गोकशी के मामलों मध्यनजर रखे हुई जिले के पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त नूंह ने बतलाया कि जिला नूंह पुलिस ने जिला के विभिन्न गावों में गऊ-कशी रोकने के सम्बन्ध में बडा कदम उठाया है । पुलिस ने जिला नूंह के थानों में से ऐसे 90 गावों को चिन्हित किया है, जहां गऊ-कशी होने की घटनायें / शिकायतें आती हैं ।
जिनमें गऊ-कशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये ग्राम पंचायतों एवं ग्राम सभाओं के गांव से सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी से सम्पर्क करके सभी ग्राम सभाओं से अपील की गई है कि आप सभी गऊ-कशी पर अंकुश लगाने के लिये अपने – 2 गावों में प्रस्ताव पारित कराये, कि गांव में किसी भी प्रकार की गऊ-कशी नहीं होनी चाहिये, यदि किसी भी शख्श द्वारा गऊ-कशी की गई तो उसका सामाजिक बहिष्कार करके जुर्माना लगाया जायेगा तथा उसके खिलाफ पुलिस प्रशासन को सूचना देकर कानूनी कार्यवाही भी कराई जायेगी । इस सम्बन्ध में आज थाना फिरोजपुर झिरका के गांव रावली, कोलगांव, पाटखोरी, दोहा व सिधरावट में प्रस्ताव पास किया गया । आने वाले कुछ दिनों में अन्य सभी गांवों में भी प्रस्ताव पास हो जायेंगे । 

चिन्हित गांवों में होगी पुलिस पैट्रोलिंग – 

पुलिस द्वारा जिन गांवों को चिन्हित किया गया है उनमें  प्रतिदिन निर्धारित समयानुसार पुलिस पैट्रोलिंग की जायेगी । इसके लिये पुलिस की कई टीमों को तैयार किया गया है । इन सभी टीमों का एक कार्यक्रम बनाया गया है, ये टीमें उन गावों में जहां गऊ-कशी की आशंका जताई जा रही है जाकर टैकिंग व पुलिस पैट्रोलिंग करेंगी । सामाजिक संगठनों से जुडे लोगों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया है । लोगों ने कहा है कि निश्चित ही पुलिस का यह कदम निर्णायक है । श्री वरुण सिंगला, भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक, नूंह ने कहा कि गऊ-कशी / तस्करी करने वालों की धरपकड के लिये पुलिस का अभियान जारी है । गऊ-कशी करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा । कई टीमों का सेड्यूल बनाकर इसके लिये तैनात किया गया है । लोगों से अपील है कि गऊ-कशी को रोकने में पुलिस का सहयोग करें । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.