Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

पीटीएम विद्यार्थी के सर्वंगीण विकास के लिए एक उपयुक्त मंच:कुसुम मलिक।

नूहं(सहयोगी रिपोटर) जिले के सभी 499 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में वर्तमान सत्र की दूसरी  ऍफ़एलएन अभिभावक अध्यापक सभा का आयोजन किया गया। जिला ऍफ़ एल एन संयोजक कुसुम मलिक ने बताया कि निदेशालय मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा  जारी निर्देश अनुसार गर्मी की छुट्टियों से पहले दो बार ऍफ़एलएन  पीटीएम् का आयोजन किया जाना था। पहली पीटीएम 30 अप्रेल को आयोजित की गई थी तथा दूसरी पीटीएम 17 मई को आयोजित की गई। 25 अप्रेल से 24 मई तक निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत सभी प्राथमिक विद्यालयों में रीडिंग कैंपेन चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत कक्षा एक से तीन तक के  विद्यार्थियों की आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान कौशल विकसित करने के प्रयास किये जा रहे है।


उन्होंने कहा कि  पीटीएम विद्यार्थी के सर्वंगीण विकास के लिए एक उपयुक्त मंच है जहाँ पर अभिभावक तथा अध्यापक खुलकर बच्चे के बारें में बात कर सकते है। जिला शिक्षा अधिकारी  डॉ अब्दुल रहमान खान ने कहा कि निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत आयोजित की गई पीटीएम का प्रभाव विद्यालयों में देखने को मिला और अध्यापकों ने पहली बार किसी पीटीएम के लिए निमंत्रण पत्र तैयार करके माता पिता और अभिभावकों को आमंत्रित किया और उनको बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के बारे में बताया ताकि समुदाय के लोग आगे आए और बच्चे के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दें। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार का कहना है कि हमारे शिक्षकों और अभिभावकों ने पीटीएम को लेकर जो उत्साह दिखाया है वह काबिले तारीफ है। ये दिखाता हैं कि हमारे अभिभावक और शिक्षक बच्चों की पढ़ाई और उनके बेहतर भविष्य को लेकर प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि पीटीएम् को सफल बनाने के लिए सभी मेंटर की भी मोनिटरिंग के लिए ड्यूटी लगाई गई थी जिन्होंने विद्यालयों में जाकर अभिभावकों से भी संवाद किया और ऍफ़एलएन कार्यकम के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया तथा गर्मियों की छुट्टियों के दौरान बच्चो को गृहकार्य करने में मदद करने के लिए भी प्रेरित किया ।


पीटीएम् के दौरान   जिला शिक्षा अधिकारी ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला सलाहेड़ी और सलमबा का निरिक्षण किया और माता-पिता और बच्चों से बातचीत की।  जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला शिकारपूर, निज़ामपूर का निरीक्षण किया। जिला संयोजक कुसुम मलिक ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला शिव कॉलोनी,  फिरोजपुर झिरका , डी पी सी रामनिवास  शर्मा ने प्राथमिक पाठशाला चंदेनी , का दौरा किया और समुदाय के लोगों को विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान में योगदान के लिए प्रेरित किया। जिला शिक्षा अधिकारी  ने कहा कि पीटीएम् के दौरान ज्यादा से ज्यादा अभिभावकों की भागेदारी सुनिश्चित की जाए। इसके लिए पीटीएम् से पहले अभिभावकों को लिखित आमंत्रण पत्र भेजना एकबहुत ही बेह्तरीन कदम रहा। डाइट प्राचार्य मुकेश कुमार  और जिला परियोजना संयोजक रामनिवास शर्मा, राजू राम ने पीटीएम् के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner