Type Here to Get Search Results !

आदवंशी वीर सेना भारत ने महामहिम राज्यपाल को दिया ज्ञापन।

रोहतक(सहयोगी रिपोटर) आदवंशी वीर सेना के परमपर राज गुरु आर.एन. आदवंशी आधधर्म गुरु एवं अंतराष्ट्रीय मुख्य संचालक के आदेशानुसार आज आदवंशी वीर सेना भारत के राष्ट्रीय सचिव वीर मनजीत सिंह दहिया आदवंशी ने आज हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार मुलाकात की और परमपर राज गुरु आर.एन. आदवंशी आधधर्म गुरु एवं अंतराष्ट्रीय मुख्य संचालक द्वारा दिये गये मांग पत्र को महामहिम राज्यपाल  को भेंट किया। वीर मनजीत सिंह दहिया आदवंशी ने महामहिम राज्यपाल को बताया की हेमंत कलसन आई.पी.एस. जो कि हरियाणा में बतौर आई.जी. होमगार्ड के पद पर नियुक्त थे। उनकी पूरी सर्विस एक्सीलैंट रही है। मगर कुछ समय से वे मनोरोग से पीड़ित है जिसका इलाज भी चल रहा है। इसी बीच पिन्जौर (पंचकुला, हरियाण) थाने में दिनांकरू 12 मई, 2022 और दिनांकरू 13 मई, 2022 को षड़यंत्र के साथ दो रिपोर्ट दर्ज करवाई गई क्यूंकि श्री हेमंत कलसन अनुसूचित जाति से सबंध रखते हैं। इसलिए विभाग ने उनकी मानसिक स्थिति को नजरंदाज किया और पुलिस थाने में थर्ड डिग्री टोर्चर भी दिया। जिसके साक्ष्य मौजूद है और इसी कारणवश उनका मानसिक तनाव ओर अधिक बढ़ गया है जिसका हमारे समाज को बहुत गहरा दुःख है।

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन देते मनजीत सिंह दहिया

उन्होंने बताया की यह कहते हुए बहुत दुःख हो रहा है कि हमारे समाज के उच्चाधिकारियों को टारगेट किया जा रहा है . गुलाब सिंह नरवाल जी भूतपूर्व सदस्य सिंचाई, बी.बी.एम.बी., मुख्य अभियंता, (यूध्एस) सिंचाई और डबलू. आर. विभाग, हरियाणा तथा डॉ जे. पी. माजरा, प्रोफेसर-कम-हेड ऑफ डिपारटमेंट ऑफ कॉमनिटी मेडिसिन, मेडिकल कॉलेज फोर विमेन, खानपुर कला, सोनीपत, हरियाणा को भी भेदभाव पूर्ण तरीके से हरासमेंट किया गया और झूठे आरोप लगा कर सस्पेंड कर दिया गया ।आदवंशी वीर सेना के परमपर राज गुरु आर.एन. आदवंशी आधधर्म गुरु एवं अंतराष्ट्रीय


मुख्य संचालक ने महामहिम राज्यपाल से अनुरोध किया है इन सभी मामलों की न्यायिक जांच करवाए तथा दोषीयों के खिलाफ मुनासिब कार्यवाही करते हुए हेमंत कल्सन के उपर षडयंत्र के तहत लगाए गए भेदभाव पूर्ण सभी मुकदमों को खारिज किया जाये साथ उन्हांेने यह अपील भी कि सरकार की देखदेख में उनके समुचित इलाज की व्यवस्था भी की जाये।ज्ञापन देने वालों में आदवंशी वीर सेना भारत के राष्ट्रीय सचिव  वीर मनजीत सिंह दहिया आदवंशी, भाट समाज सेवा समिति हरियाणाा के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर लाल सांपला भाट, किसान नेता सुनील राठी उर्फ सोनू, मनजीत सरोहा, सहित अनेक आदवंशी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.