Type Here to Get Search Results !

गुरुग्राम पुलिस का हेड कांस्टेबल डंपर चालक से 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार!

हरियाणा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो की टीम इन दिनों गुरुग्राम पुलिस के रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों को चुन-चुन कर गिरफ्तार कर रही...

गुरुग्राम (ब्योरो रिपोर्ट) :एक और भाजपा सरकार भ्रष्ट्राचार को जड़ से खत्म करने को नए नए हकंडे अपना रही है वही आये दिन हरियाणा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो की टीम इन दिनों गुरुग्राम पुलिस के रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों को चुन-चुन कर गिरफ्तार कर रही है।

इंटरनेट फोटो 
बता दे की गुरुग्राम में पिछले 72 घंटे में दो पुलिसकर्मियों सहित 03 लोगों को हरियाणा स्टेट विजिलेंस की टीम गिरफ्तार कर चुकी है। विजिलेंस टीम की माने तो गुरुग्राम फरीदाबाद रोड पर नांगल चौधरी महेंद्रगढ़ निवासी डंपर चालक फरीदाबाद से महेंद्रगढ़ के बीच डंपर चलाता है!

यह भी पढ़े 

फिरोजपुर झिरका के रवा गांव के जंगल से आरोपी तस्लीम,अरशद,साहून, इस्तियाक,शब्बीर,शहीद व हब्बी गिरफ्तार।


और इसी डंपर चलाने के एवज में ग्वाल पहाड़ी चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल सुनील ने डंपर चालक से हर महीने 10000 रुपए देने की बात कही नहीं तो डंपर को बंद करने की धमकी दी। इस पर डंपर ड्राइवर ने विजिलेंस की टीम को शिकायत दी और विजिलेंस की टीम ने मिली शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर रुपए लेते हुए हेड कॉन्स्टेबल सुनील को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े 

मेवात के नूहं से मिली नूपुर शर्मा को जीभ काटने की धमकी,पुलिस किया मुकदमा दर्ज !

बताया जा रहा है कि गुरुग्राम में दो दिन पहले फर्रुख नगर थाने में 20000 रिश्वत लेते हुए एएसआई को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया था। यह एएसआई जमीन पर कब्जे की रिपोर्ट बनाने के नाम पर 35000 की रिश्वत मांग रहा था। थाने के बाहर चाय बेचने वाले के मार्फत यह रिश्वत ली जा रही थी। विजिलेंस की टीम ने चाय वाले सहित भ्रष्ट एएसआई को गिरफ्तार कर लिया ! और क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है !

(हरियाणा व अन्य राज्य की खबरें टेलीग्राम व हमारे YOUTUBE चैनल पर भी भी देख सकते है, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर P18NEWS HARYANA सर्च करें। खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करे मो.नं. 9813527685 या ईमेल करे :-P18NEWSHR@GMAIL.COM पर )

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.