Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने की क्लीनिक पर छापेमारी, डॉक्टर निकला फर्जी !

पलवल (ब्योरो रिपोर्ट): जिले की गुप्तचर इकाई  की सूचना पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने स्वास्थ्य विभाग व पुलिस को साथ लेकर बिना डिग्री के जिले के धतीर गांव में चल रहे एक क्लीनिक पर छापेमारी की।

इंटरनेट फोटो 
क्लीनिक पर मरीजों का इलाज कर रहा  व्यक्ति प्रेक्टिस से संबंधित कोई कागजात मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम के अधिकारियो को  पेश नहीं कर पाया। जिसके खिलाफ गदपुरी पुलिस थाना ने जिला स्वास्थ्य विभाग के मैडिकल अधिकारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है ! पुलिस ने आरोपी को मोके से ही गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े 

मेवात से मिली नूपुर शर्मा को जीभ काटने की धमकी, पुलिस किया मुकदमा दर्ज !

 थाना प्रभारी मौहममद इलियास के अनुसार, जिला स्वास्थ्य विभाग के मैडिकल ऑफिसर डॉ. गौरव चिंदल ने लिखित रूप से दी शिकायत में कहा है कि धतीर में राज क्लीनिक के नाम से एक क्लीनिक अवैध रूप से चल रहा है।  वहां छापेमारी करनी है। जिसके संबंध में सीएमओ ने उन्हें टीम के साथ नियुक्त किया। 

यह भी पढ़े 

शिकायत में कहा है कि जब वे धतीर गांव स्थित राज क्लीनिक पर पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति मरीजों का इलाज कर रहा था। जो टीम को देखकर क्लीनिक के पिछले दरवाजे से भागने लगा। लेकिन उनके साथ मौजूद पुलिस ने उसे वहीं पकड़ लिया और उससे नाम पूछा तो उसने बताया कि वह आमरू गांव का रहने वाला छोटूराम उर्फ राजकुमार है। उन्होंने जब उससे मेडिकल प्रेक्टिस व दवाइयों से संबंधित दस्तावेज मांगे तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया।

यह भी पढ़ें 

आरोपी ने बताया कि यह क्लीनिक कृष्णा कॉलोनी निवासी डॉ. अंकुर साबरनी (बीएएमएस) चलाते हैं और वे कभी-कभी क्लीनिक पर आते है। उनकी गैर मौजूदगी में वह मरीजों का इलाज करता है। जिसके संबंध में छोटूराम ने एक कागज पेश किया, जिसकी वैधता छह जुलाई वर्ष 2020 थी। जो डॉ.अंकुर साबरनी के नाम था।

यह भी पढ़े 

गौ तस्करों ने पुलिस और गौरक्षकों पर चलाई अंधाधुन्द गोलियां, उत्तर प्रदेश से ला रहे थे गायों से भरा ट्रक!

वहीं जब छोटूराम से पूछा कि आज डॉ. अंकुर आए थे तो उसने कहा नहीं आए। इसके बाद जब उन्होंने फोन पर डॉ. अंकुर से बात की उसने कहा कि वे आज कलीनिक पर आए थे, दोनों के बयानों में भिन्नता पाई गई।मैडिकल ऑफिसर डॉ. गौरव ने बताया कि इस दौरान क्लीनिक पर लोगों की भीड़ होने लगी तो वहां से दवाइयों व औजारों को कार्टून में भरकर धतीर पुलिस चौकी ले जाकर उन्हें सील कर दिया गया।

यह भी पढ़े 

हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित रजिस्ट्रार को सस्पेंड करने के आदेश जारी!

पुलिस जांच अधिकारी हरीओम के अनुसार, पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर आरोपी छोटूराम उर्फ राज कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गुरूवार को पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

यह भी पढ़े 

गुरुग्राम पुलिस का हेड कांस्टेबल डंपर चालक से 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार!

(हरियाणा व अन्य राज्य की खबरें टेलीग्राम व हमारे YOUTUBE चैनल पर भी भी देख सकते है, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर P18NEWS HARYANA सर्च करें। खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करे मो.नं. 9813527685 या ईमेल करे :-P18NEWSHR@GMAIL.COM पर )

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner