Type Here to Get Search Results !

कठोल राजस्थान में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्ररी का किया भंडाफोड़!

सीआईए तावडू पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता 

फिरोजपुर झिरका(डी.सी.नहलिया ,पुष्पेंद्र शर्मा ) गत दिनों फिरोजपुर झिरका थाना अंतर्गत  पकड़े गए दो हथियार तस्करों से पुलिस ने रिमांड के दौरान अवैध हथियारों को बनाने और सप्लाई करने के संबंध में जानकारियां जुटाई । इसी कड़ी में उपरोक्त दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने व उनके कथन अनुसार  अवैध हथियारों के मुख्य सप्लायर बिलाल पुत्र रफीक निवासी कठोल राजस्थान गिरफ्तार करने के साथ उसकी फैक्ट्ररी से तीन अवैध कट्टे 315 बोर व एक अवैध हथियार बनाने वाली मशीन बरामद की करने के साथ सह-आरोपी सकील पुत्र अब्दुल निवासी सालाहेड़ी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से दो बन्दूक 312 बोर,  एक अवैध पिस्टल 38 बोर व 50 रौंद बरामद किये है ।

अवैध हथियार के जखीरे के साथ पकड़े गए चार हथियार सप्लायर,पत्रकार वार्ता करते जिला पुलिस कप्तान वरुण सिंगला!

आरोपी बिलाल व सकील उपरोक्त को आज अदालत में पेश करके और अधिक गहनहता से पूछताछ व बरामदगी के लिये पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा । ताकि अन्य हथियारों से जुड़े मामलों का बड़ा खुलासा हो सके । जानकारी देते हुए जिला पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने बताया कि इलाके में लगातार पुलिस प्रशासन अपराध पर अंकुश लगाने का कार्य कर रहा है। इलाके के लोग पुलिस प्रशासन का अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सहयोग करें। पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हरसंभव पहल कर रही है। इसी क्रम में गत दिनों पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली तो पुलिस ने दो अवैध हथियार के तस्करों को फिरोजपुर झिरका और थाना अतर्गत क्षेत्र से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली।उन्हीं दोनों हथियार तस्करों से पुलिस ने रिमांड पूछताछ के दौरान अन्य साथियों और हथियारों के जखीरे के बारे में जब जानकारी जुटाई तो पुलिस के होश फाख्ता हो गए।

 पुलिस ने इस संदर्भ में टीम गठित कर आनन-फानन में राजस्थान के हथियारों के चार सप्लायरों को हथियारों की बड़ी खेप व मोटरसाईकिल सहित दबोचा 13 नाजायज असले,सात मैगजीन व देशी हथियार बनाने की मशीन व औजार  जिनमें पांच पिस्टल 32 बोर, 6 देशी कट्टे 315 बोर व 2 डोगा बन्दूक 312 बोर, 50 जिंदा रौद 32 बोर, 7 मैंगजीन व देशी हथियार बनाने की मशीन बरामद रिमांड अवधि के दौरान बिलाल निवासी कठोल राजस्थान व सकील निवासी सालाहेडी जिला नूंह को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से 1 अवैध पिस्टल, 2 बन्दूक 312 बोर, 3 अवैध देशी कट्टे, 50 रौंद व हथियार बनाने वाली मशीन की बरामद कर तावडू सीआईए ने बड़ी सफलता हासिल की है।वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह ने सीआईए तावडू प्रभारी सुरेंद्र सिद्धू व उनकी टीम की इस हथियारों के जखीरे सहित आरोपियों को पकड़ने व अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्ररी का भंडाफोड़ करने पर जमकर प्रशंसा की है । उन्होंने कहा है कि सभी आरोपियों से और अधिक गहनता से पूछताछ की जाएगी ताकि हथियारों की सप्लाई के इस पूरे नेटवर्क को खंगाला जा सके ।

(हरियाणा व अन्य राज्य की खबरें टेलीग्राम व हमारे YOUTUBE चैनल पर भी भी देख सकते है, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर P18NEWS HARYANA सर्च करें। खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करे मो.नं. 9813527685 या ईमेल करे :-P18NEWSHR@GMAIL.COM पर )

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.