Type Here to Get Search Results !

जिले के रवा गांव के जंगल में 135 किलो गोमांस बरामद, सात आरोपी गिरफ्तार।

मुखबिर की सूचना पर गांव में पुलिस ने दी दबिश। 

फिरोजपुर झिरका (डी.सी.नहलिया,पुष्पेंद्र शर्मा)मंगलवार प्रातः स्थानीय पुलिस ने खंड के गांव रवा के जंगलों में दो कटी हुई गाय सहित 135 किलोग्राम गोमांस और चार मोटरसाइकिल को मौके से बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को मौके से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जबकि तीन आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए ।
फ़ोटो : फिरोजपुर झिरका पुलिस  की गिरफ्त में गोहत्यारे।
स्थानीय पुलिस ने उक्त सातों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रबंधक राधेश्याम ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि रवा गांव के जंगलों में अगर दवाई दी जाए तो मौके से गोधन और आरोपी पकड़ में आ सकते हैं पुलिस ने टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापेमारी की।
यह भी पढ़ें 
पुलिस ने सूचना के आधार पर गांव के जंगल में दबिश दी और मौके से  दो कटी हुई गाय ,135 किलो गोमांस, तराजू बाट, छुरी, दो कुल्हाड़ी प्लास्टिक पालीथिन इत्यादि सहित सात आरोपियों को मौके से धर दबोचा । पुलिस ने मौके से चार मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों पर गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया और जेल भेज दिया। थाना प्रबंधक राधेश्याम ने बताया कि पुलिस थाना क्षेत्र के अंदर गोकशी व गोतस्करी पर अंकुश लगाने का भरपूर प्रयास कर रही है।
फ़ोटो : फिरोजपुर झिरका पुलिस ने मौके पर गो वध करते हुए पुलिस की टीम ने गौ तस्करों को पकड़ा।
लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इस गंभीर अपराध को करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हालाकि क्षेत्र में गोहत्या पर पूर्णत: अंकुश लगे इसके लिए पुलिस द्वारा ग्रामीण स्तर पर बैठकें की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि रवा गांव में मंगलवार को सूचना के आधार पर दबिश दी और सात गोहत्यारों को गिरफ्तार कर लिया। प्रबंधक ने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान तस्लीम, अरशद, साहून, इस्तियाक, शब्बीर, शहीद और हब्बी के रूप में हुई है। 
इलाके में लगातार की जा रही पंचायतों को भी दिखा रहे हैं ठेंगा:
इलाके में लगातार गौ हत्या में किसी भी प्रकार की सामाजिक बुराइयों को लेकर लगातार समाजसेवियों द्वारा बैठकों का दौर जारी है लेकिन उसके बावजूद भी कुछ असामाजिक तत्व इलाके में उक्त घटनाओं को अंजाम देकर आपसी भाईचारे और सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं।  पुलिस प्रशासन को चाहिए कि ऐसे ताने-बाने को बिगाड़ने वाले लोगों को सख्ती से निपटें ताकि इलाके में अमनचैन और भाईचारा कायम रह सके।

यह भी पढ़ें 

 इलाके के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ प्रेमचंद प्रेमी शिव मंदिर विकास समिति के प्रधान अनिल गोयल , समाजसेवी उमर पाडला, जफर असलम काटपुरी , साकिर सरपंच, फखरुद्दीन चेयरमैन आदि का कहना है कि लगातार इलाके के लोगों द्वारा पंचायत का सामाजिक भाईचारे को बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है लेकिन चंद मुनाफाखोरी लोग बिरादरी और पंचायत को ठेंगा दिखा रहे हैं। ऐसे लोगों की पहचान   कर, पुलिस प्रशासन की मदद से कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा व अन्य राज्य की खबरें टेलीग्राम व हमारे YOUTUBE चैनल पर भी भी देख सकते है, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर P18NEWS HARYANA सर्च करें। खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करे मो.नं. 9813527685 या ईमेल करे :-P18NEWSHR@GMAIL.COM पर )

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.