Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

हरियाणा में नौकरी से नहीं हटाए जाएंगे कच्चे कर्मचारी, साथ ही मिलेंगी ये सुविधाएं।

 चंडीगढ़ :- हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर और भारतीय मजदूर संघ की करीब 3 घंटे बैठक चली. बता दें कि इस बैठक में 1 दर्जन से अधिक मांगों पर सहमति दी गई. प्रदेश सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लेते हुए आउटसोर्स कर्मचारियों को सोशल सिक्योरिटी के दायरे में लाया गया. बता दे कि अब तक Government की तरफ से 29,000 आउटसोर्स कर्मचारियों को ही सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाया गया है. आने वाले महीने में 56000 कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाया जाएगा। 


बैठक में इन मांगों पर हुई चर्चा 

हरियाणा सरकार आउटसोर्स पर लगे कर्मचारियों को 10 सीएल (आकस्मिक अवकाश) और 10 एमएल (चिकित्सा अवकाश) देने पर भी राजी हो गई. अब नियमित रूप से उनका PF भी कटेगा. आउट सोर्स के तहत काम करने वाली महिला कर्मचारियों को मातृत्व Holiday का लाभ भी दिया जाएगा. भारतीय मजदूर संघ के उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री पवन कुमार, प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार और महामंत्री हवा सिंह मैहला के नेतृत्व में यह बैठक आयोजित की गई

स्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति तक नहीं हटाए जाएंगे अनुबंधित कर्मचारी 

सरकार की तरफ से करीब आधा दर्जन मांगों को मौके पर ही मान लिया गया. CM ने कहा कि जब तक किसी पद पर स्थाई कर्मचारी नियुक्त नहीं हो जाते, तब तक उस पद पर कार्यरत किसी भी अनुबंधित कर्मचारी को  नहीं हटाया जाएगा. वही इस बैठक के दौरान पैक्स कर्मचारियों को अगले एक पखवाड़े में प्रमोशन देने का भी Decision लिया गया. साथ ही सहमति बनी कि 10% कर्मचारियों को बैंक में लिया जाएगा. अभी तक 41 पैक्स कर्मचारी या अधिकारी नौकरी के दौरान मारे गए हैं, उनके आश्रितों को भी नौकरी प्रदान की जाएगी.

बैठक में इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा

  • 10 आकस्मिक अवकाश और 10 चिकित्सा अवकाश के साथ PF की भी मंजूरी मिली.
  • महिला कर्मचारियों को मातृत्व समेत सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा.
  • पैक्स कर्मचारियों को पदोन्नत करके बैंकों में भेजा जाएगा, इसके लिए टेस्ट पास करना होगा।
  • ग्रामीण कर्मचारियों को पीएफ के दायरे में लाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner