Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

बीजेपी नेता की हत्या मामले में जेजेपी लीडर का भाई गिरफ्तार, चुनावी रंजिश के चलते रची थी साजिश

सोहना(डी.सी.नहलिया)बीजेपी नेता एवं मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सुखबीर उर्फ सुक्की की हत्या मामले में एसटीएफ ने जेजेपी नेता रोहताश खटाणा के छोटे भाई जोगिंदर को गिरफ्तार किया है। जोगिंदर पर बीजेपी नेता सुखबीर की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। आरोपी को अदालत में पेश करने कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि हत्या करने के असल कारणों का खुलासा हो सके। एसटीएफ पहले ही इस मामले में हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। मृतक के परिजनों का दावा है कि जजपा नेता से पूछताछ के बाद कई बड़े नाम सामने आएंगे।

एक महीने पहले सरेआम गोलियों से भूनकर की गई थी हत्या

गौरतलब है कि बीती एक सितंबर को सोहना मार्किट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन सुखबीर उर्फ सुक्की को बीच बाजार में दिनदहाड़े पांच नकाबपोश हथियारबंद हमलावरों ने गोलियों से भून कर छलनी कर दिया था। उस समय सुखबीर कपड़े खरीदने के लिए रेमंड शोरूम पर गया हुआ था। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए थे। यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी तस्वीरों व मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर बीजेपी नेता के साले चमन सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी। इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनसे  पूछताछ में कोई खास खुलासा नहीं हो सका था। इसके बाद मुख्य आरोपी  की गिरफ्तारी नहीं होने पर मृतक के परिजनों गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया था और हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को पांच दिन के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की थी। परिजनों की इस मांग के बाद इस मामले को एसटीएफ को ट्रांसफर कर दिया गया था। एसटीएफ ने ही हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner