Type Here to Get Search Results !

30 अक्टूबर और 2 नवंबर को रहेगा सरकारी अवकाश बंद रहेंगे स्कूल व सभी कार्यालय ।

#चंडीगढ़ (डी.सी.नहलिया)हरियाणा में सरपंचों के चुनाव में महज दो दिन का समय बाकी है नामांकन भरने वाले व्यक्तियों की तरफ से चुनाव जीतने पर बड़े-बड़े वादे पूरा करने की बात की जा रही है. इस बात का फैसला तो पंचायती चुनाव होने के बाद ही होगा, जीतने वाले प्रत्याशी गांव के लिए किए गए वादों में से कितने वादे पूरे कर पाते हैं. हरियाणा में तीस अक्टूबर और दो नवंबर को पंचायती चुनाव होने हैं तीस अक्टूबर और दो नवम्बर को सभी सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद हरियाणा के लोग पंचायती चुनावों को लेकर पिछले काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

अब पहले चरण के चुनाव तीस अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं.पहले चरण में भिवानी, झज्जर, जींद , कैथल, महेंद्रगढ़, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में चुनाव करवाए जाएंगे हरियाणा में तीस अक्टूबर तारीख को सरपंच, पंच और दो नवंबर को ब्लॉक समिति के सदस्यों का चुनाव होने वाला है.  इसी संबंध में अब तीस अक्टूबर और दो नवंबर की छुट्टियों के लिए नोटिस जारी किया गया है. हरियाणा सरकार बोर्ड और निगमों के संस्थान भिवानी, झज्जर, महेंद्रगढ़, पंचकूला, पानीपत आदि जिलों मे बंद रहेंगे,  जिससे सभी नागरिकों को वोट डाल पाए. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम उन्नीस सौ इक्कवान की धारा तेरह सो अट्ठावन के तहत सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Thanks comments
you will be answered soon