Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

हरियाणा प्रदेश में ऑटोमेटिक बनेगी बुढ़ापा पेंशन, सरकारी कार्यालयों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर।

हरियाणा प्रदेश में अब ऑटोमेटिक बनेगी बुढ़ापा पेंशन, सरकारी कार्यालयों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर।
हरियाणा सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है। सरकार बुजुर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान करने और रोजमर्रा के व्ययों को निपटाने के लिए वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योनजा को शुरु किया गया है।
 यह एक महत्वपूर्ण सामाजिक योजना है जिसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक सहायता मुहैया कराना है। इस के लिए निम्न पात्रता रखी गई है ऐसे वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है

उन्हें योजना का लाभ मिलता है। इस योजना के तहत, लाभार्थियों को हर महीने निश्चित मासिक पेंशन राशि दी जाती है। इस राशि को सरकार द्वारा समय- समय पर बढ़ाया जाता है।इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक का आधार कार्ड और बैंक खाता होना जरूरी है। 
प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के तहत, पात्र पाए जाने वाले आवेदकों को हर महीने 3000 रुपये की पेंशन राशि दी जाती है। यह राशि उनके बैंक खातों में हर महीने भेज दी जाती है। इस राशि को आवेदक अपनी सहूलियत के हिसाब से बैंक में जाकर निकलवा सकते हैं। पेंशन योजना के लाभ लेने के लिए बुजु्र्गों को कहीं पर आवेदन करने की जरूरत नहीं है।
👉यह भी पढ़ें👉महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने शुरू की विधवा अनुदान योजना।पहले वृद्धावस्था पेंशन की प्रक्रिया काफी लंबी होती थी। लेकिन अब प्रदेश के बुजुर्गों को पेंशन उनकी फैमिली आईडी में दर्ज उम्र के हिसाब अपने आप बन जाती है। पेंशन की रकम आवेदकों के परिवार पहचान पत्र में दर्ज बैंक खातों में हर महीने डाल दी जाती है।
* हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन * हरियाणा बुढ़ापा पेंशन * वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजना * ऑटोमेटिक पेंशन  * फैमिली आईडी पेंशन * परिवार पहचान पत्र पेंशन * हरियाणा सरकार योजना * बुजुर्गों को आर्थिक सहायता * 60 वर्ष से अधिक * 3000 रुपये मासिक पेंशन * बैंक खाता * आधार कार्ड * पेंशन सीधे खाते में * डिजिटल पेंशन #HaryanaOldAgePension #HaryanaPension #वृद्धावस्थापेंशन #बुढ़ापापेंशन #FamilyID #परिवारपहचानपत्र #डिजिटलहरियाणा #HaryanaGovt #सामाजिकसुरक्षा #PensionYojana #वरिष्ठनागरिक #आर्थिकसहायता #P18News HaryanaNews

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner