नूंह शहर के वार्ड-12 व वार्ड नंबर-13 में पानी निकासी के लिए दो पंप सैट किए चालू
डी.सी.नहलिया / नूंह, नगर परिषद नूंह की ओर से मानसून पूर्व तैयारियों के तहत शहर में संभावित जलभराव की समस्या से निपटने के लिए त्वरित व कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा के निर्देशानुसार नूंह शहर में जलभराव वाले चिन्हित स्थलों पर शीघ्र जल निकासी सुनिश्चित करने के लिए पंप सैट लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नूंह शहर के वार्ड-12 व वार्ड नंबर-13 में पानी निकासी के लिए दो पंप सैट चालू कर पानी निकासी का कार्य शुरू कर दिया है। यह भी पढे *हरियाणा प्रदेश में CET का नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 18 दिन दिए।*
खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ।
जिला नगर आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में पानी निकासी के लिए सभी जरूरी तैयारियां सुनिश्चित करते हुए नालों, सीवरों की साफ-सफाई के साथ जरूरी स्थानों पर पंप सैट लगाकर पानी निकासी का कार्य शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा कुछ पंप सैट रिजर्व भी रखे गए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर उनका उपयोग करना संभव हो। जलनिकासी व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई न हो और सभी पंप सैट पूरी क्षमता से कार्य करें, इसके लिए संबंधित कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि नागरिकों को जलभराव से किसी
प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए शहरी स्थानीय निकाय प्रशासन पूर्णत: सतर्क है।
सभी संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों की निरंतर निगरानी की जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त संसाधन भी तुरंत तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे 24&7 अलर्ट मोड पर रहें और नियंत्रण कक्ष के माध्यम से समन्वय बनाए रखें। जलनिकासी हेतु हर क्षेत्र में नियुक्त कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो समस्या की स्थिति में तुरंत कार्य करना शुरू करेंगे। साथ ही, पंप सैट के संचालन के लिए तकनीकी कर्मचारियों की विशेष टीम तैनात की गई है। उन्होंने सभी शहरवासियों से अपील की है कि वे बरसात सीजन के दौरान अनावश्यक रूप से जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाएं। किसी भी प्रकार की जलभराव, रास्ता अवरुद्ध या अन्य समस्या की स्थिति में नगर परिषद व नगर पालिका कार्यालयों में सूचना दें, ताकि राहत व बचाव कार्य जल्द पूरे किए जा सकें।
Thanks comments
you will be answered soon