विकसित भारत संकल्प सभा में गूंजा एक ही स्वर 2047
तक भारत को बनाना है आत्मनिर्भर: एडवोकेट हेमंत आहूजा
*नूंह में "विकसित भारत का अमृत काल" संकल्प सभा का आयोजन, एडवोकेट हेमंत आहूजा व तरुण हंस की रही विशेष भागीदारी
*भाजपा की 11 साल की सेवा यात्रा पर चर्चा, युवाओं से राष्ट्रनिर्माण की अपील: तरुण हंस
*नूंह में भाजपा का संकल्प सम्मेलन, जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान
यह भी पढे;- नूंह में बड़ा खुलासा सुंदर लड़की की फोटो, अश्लील वीडियो और फिर ठगी, जाने क्या है पूरा मामला ।
यह भी पढे;- हरियाणा के नूंह में सियासी बवाल: पूर्व BJP मंत्री पर हमला, 77 पर केस।
डी.सी.नहलिया / फिरोजपुर झिरका; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर “विकसित भारत का अमृत काल - सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के 11 साल” कार्यक्रम के तहत संकल्प सभा का भव्य आयोजन जिला नूंह के भाजपा कार्यालय झिरकमल में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
यह भी पढे;- स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उच्च स्तरीय बैठक, स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने दिए संवेदनशीलता के निर्देश।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार 'पिंटू' जी ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री श्री राजेश नागर जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकास, राष्ट्रवाद और जनकल्याण के नए आयाम स्थापित किए हैं।
कार्यक्रम के संयोजक, भाजपा विधि प्रकोष्ठ जिला नूंह के एडवोकेट हेमंत आहूजा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के विकास में कानूनी जागरूकता और नीति-निर्माण की भागीदारी अब और अधिक सशक्त हो चुकी है।
यह भी पढे;- 3053 भर्तियों की रद्दीकरण से हिला हरियाणा का युवा वर्ग, सैनी सरकार पर फूटा गुस्सा।
उन्होंने कहा: विकसित भारत 2047 का सपना केवल सरकार का नहीं, हम सभी जागरूक नागरिकों का सामूहिक लक्ष्य है, जिसे हम सब मिलकर ही साकार करेंगे। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं, जैसे आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, डिजिटल इंडिया और प्रधानमंत्री आवास योजना पर प्रकाश डाला
यह भी पढे;- कनीना सहित 37 गांवों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा; आरती सिंह राव।
और कार्यकर्ताओं से अपील की कि इन योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाए। एडवोकेट तरुण कुमार हंस ने युवाओं को दिया संदेश सभा में मौजूद एडवोकेट तरुण कुमार हंस ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश को पढ़े-लिखे, संविधान के जानकार, और राष्ट्रहित में काम करने वाले युवा कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है।
यह भी पढे;- शहीद हसन खा मेवाती मेडिकल कॉलेज में नहीं मिल रही आपात सेवाएं,दवाइयों और डॉक्टरों की भारी कमी पर जताई चिंता
उन्होंने कहा: युवाओं को न केवल राजनीति में बल्कि नीति-निर्माण की प्रक्रिया में भी भागीदार बनना चाहिए, ताकि हम 2047 तक आत्मनिर्भर और समावेशी भारत का निर्माण कर सकें। कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर “विकसित भारत 2047” के सपने को साकार करने का संकल्प लिया।
यह भी पढे;- हरियाणा में 108 राजस्व अधिकारियों पर गिरेगी गाज, चार्जशीट की तैयारी में सरकार
वक्ताओं ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल सरकारी उपलब्धियों को बताने का माध्यम नहीं, बल्कि भारत के भविष्य के लिए एक दिशा निर्धारण है। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र पटेल, अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता और भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के सदस्य भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विकसित भारत 2047 संकल्प सभा, नूंह भाजपा संकल्प कार्यक्रम, हेमंत आहूजा एडवोकेट नूंह, तरुण कुमार हंस भाजपा, भाजपा 11 साल विकास यात्रा, राजेश नागर नूंह कार्यक्रम, मोदी सरकार योजनाएं हरियाणा
#ViksitBharat #11YearsOfSeva #
विकसितभारतकाअमृतकाल #BJP #NarendraModi
#JPNadda #AmitShah #RaoInderjitSingh #NayabSaini #MohanLalBadoli #BJP_Haryana #BharatiyaJanataParty #SatishPoonia #ManoharLal #11
सालसेवा
Thanks comments
you will be answered soon