कब्रिस्तान टीनशेड और कुर्सियों की खरीद में घोटाले के आरोप, सदस्य ने उठाई जांच की मांग
यह भी पढे:- हरियाणा CET परीक्षा नियमों पर हाईकोर्ट की सख्ती, नाबालिग अभ्यर्थी की याचिका पर सरकार को नोटिस
वसीम ने 12 मई को इस संदर्भ में अतिरिक्त उपायुक्त नूंह सहित अन्य उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत दी थी। हालांकि, अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं, नूंह एसडीएम अश्विनी कुमार ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और जांच पूरी होते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढे:- बस स्टैंड में शराबियों का कब्जा, महिला व यात्रियों की सुरक्षा पर उठे सवाल।
वसीम ने चेयरपर्सन राहिला बानो पर यह भी आरोप लगाए कि नूंह ब्लॉक के कई वार्डों में कब्रिस्तान के लिए टीनशेड लगाए गए हैं, लेकिन उनकी गुणवत्ता और लागत को लेकर गंभीर संदेह हैं।
यह भी पढे:- खोरीकला में एटीएम लूटकांड का खुलासा, नूंह पुलिस ने चार को दबोचा, नकदी व बाइक बरामद
यह भी पढे:-फ़िरोजपुर झिरका सेक्स रैकेट की सूचना पर रेडः पुलिस के पहुंचने से पहले महिला फरार, लोगों ने लगाए आरोप।
इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि ब्लॉक के कई वार्डों में खराब क्वालिटी की कुर्सियां लगाई गई हैं और सफाई के नाम पर भी सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति द्वारा दीवारों पर पेंटिंग में भी अनियमितताएं बरती गई हैं।
यह भी पढे:-
नूंह में मुख्यमंत्री सैनी की अध्यक्षता में बैठक, मेवात के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना की घोषणा
सबसे गंभीर आरोप यह है कि विकास कार्यों में अन्य सदस्यों की सहमति नहीं ली जाती और कार्रवाई रजिस्टर में पहले ही मेंबरों से हस्ताक्षर करवा लिए जाते हैं, बाद में कार्यों की एंट्री की जाती है। उन्होंने सरकार द्वारा दी गई ग्रांट का उपयोग केवल कुछ चुनिंदा वार्डों में किए जाने पर भी आपत्ति जताई।
कीवर्ड्स: नूंह ब्लॉक समिति भ्रष्टाचार, चेयरपर्सन राहिला बानो, पंचायत समिति अनियमितता, आमिल जुम्मा का दखल, टीनशेड घोटाला, सरकारी धन का दुरुपयोग, नूंह एसडीएम जांच
हैशटैग्स: #NuhCorruption #BlockCommitteeScam #TransparencyInGovernance #HaryanaPolitics #RuralDevelopmentFraud #PanchayatScam #AccountabilityDemand
Thanks comments
you will be answered soon