हरियाणा CET परीक्षा नियमों पर हाईकोर्ट की सख्ती, नाबालिग अभ्यर्थी की याचिका पर सरकार को नोटिस
ब्योरो रिपोर्ट (चंडीगढ़) हरियाणा में सरकारी नौकरियों की प्रवेश परीक्षा CET (संयुक्त पात्रता परीक्षा) के नियम अब सवालों के घेरे में हैं। एक नाबालिग अभ्यर्थी प्रभजीत सिंह ने इन नियमों को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी है। कैथल निवासी प्रभजीत का आरोप है कि उसे सिर्फ इसलिए परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया गया क्योंकि उसकी उम्र तय न्यूनतम सीमा से 33 दिन कम थी, जबकि वह शैक्षणिक योग्यता की सभी शर्तें पूरी करता है।
नूंह में मुख्यमंत्री सैनी की अध्यक्षता में बैठक, मेवात के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना की घोषणा
याचिका में कहा गया है कि उसने वर्ष 2023 में 10वीं और 2025 में 12वीं पास की है, जिससे वह CET परीक्षा के लिए जरूरी 10+2 की योग्यता रखता है।
यह भी पढे:- खोरीकला में एटीएम लूटकांड का खुलासा, नूंह पुलिस ने चार को दबोचा, नकदी व बाइक बरामद
रेंज फॉरेस्ट अधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा, अवैध माइनिंग का रास्ता रातों-रात दोबारा हुआ चालू।
प्रभजीत की उम्र उस तारीख को 17 साल 10 महीने 20 दिन थी। ऐसे में सिर्फ 33 दिन की तकनीकी कमी के कारण उसे आवेदन करने से रोका गया। याचिकाकर्ता की
यह भी पढे:- कच्चे कर्मचारियों की नौकरी स्थायी करने की तैयारी पूरी, अधिसूचना पर कर्मचारी संगठनों की सहमति अटकी
ओर से तर्क दिया गया कि Haryana Civil Services Rules 2016 (संशोधित 2023) के अनुसार, सरकारी सेवा में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है, लेकिन चयन की प्रक्रिया जुलाई 2025 के बाद होगी, तब तक वह पात्र हो जाएगा।
यह भी पढे:- बस स्टैंड में शराबियों का कब्जा, महिला व यात्रियों की सुरक्षा पर उठे सवाल।
इस महत्वपूर्ण याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की जस्टिस सुदीप्ति शर्मा ने हरियाणा सरकार और HSSC को 9 जून तक नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट का यह फैसला आने वाली भर्तियों के नियमों और हज़ारों उम्मीदवारों के भविष्य पर असर डाल सकता है।
कीवर्ड: Haryana CET 2025, HSSC Recruitment, हाईकोर्ट याचिका, CET Age Limit
हैशटैग: #HaryanaCET #HSSC #HighCourtNews #CET2025 #RecruitmentNews
Thanks comments
you will be answered soon