Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

खोरीकला में एटीएम लूटकांड का खुलासा, नूंह पुलिस ने चार को दबोचा, नकदी व बाइक बरामद

 खोरीकला में एटीएम लूटकांड का खुलासा, नूंह पुलिस ने चार को दबोचा, नकदी व बाइक बरामद

तावडू (जफरूदीन मेवात): नूंह जिले के तावडू थाना क्षेत्र के खोरीकला हनुमान नगर में दिनदहाड़े हुई बड़ी एटीएम लूट की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। 2 जून को दोपहर के समय नकाबपोश बदमाशों ने एक एटीएम में कैश भरने आए कर्मचारी से हथियार दिखाकर 15 लाख रुपये से अधिक की राशि लूट ली थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है और 2 लाख 40 हजार रुपये की नगदी सहित एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

यह भी पढे:- सैयद जाकिर हुसैन की अनूठी पहल: पढ़ने वाली बच्चियों की राह अब आसान

घटना तब हुई जब एक निजी फर्म में कार्यरत कैश वैन कर्मचारी संदीप कुमार, जो कि राजस्थान के खिजुरीवास का निवासी है, एटीएम में कैश डालने आया था। एसबीआई बैंक से कुल 17.50 लाख रुपये निकाले गए थे, जिनमें से पहले दो एटीएम में कैश डालने के बाद वह तीसरे एटीएम खोरीकला स्थित कैबिन पर पहुंचा। उसी दौरान दो नकाबपोश युवक अचानक पहुंचे और हथियार दिखाकर कैश से भरा बैग छीन लिया। पास खड़ा तीसरा आरोपी बाइक लेकर इंतजार कर रहा था, जिस पर सवार होकर तीनों फरार हो गए। यह पूरी घटना एटीएम के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई।

यह भी पढे:- पूर्व सरपंच हाजी इलियास की करंट से मौत, बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा

Join Our WhatsApp Channel

सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। डीएसपी देवेंद्र सिंह के अनुसार, पुलिस ने तुरंत तीन टीमें बनाईं और छानबीन में जुट गई। 5 जून को गुप्त सूचना के आधार पर बिहार निवासी आवेश कुमार व नूंह निवासी परवेश उर्फ गुंडा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध स्वीकार किया और कुछ नकदी छिपाए जाने की बात स्वीकारी।

यह भी पढे:- कब्रिस्तान टीनशेड और कुर्सियों की खरीद में घोटाले के आरोपसदस्य ने उठाई जांच की मांग

6 जून को हुई पूछताछ में आवेश से ₹1,19,800 और परवेश से ₹1,20,200 रुपये नकद तथा एक बाइक बरामद की गई। आगे की पूछताछ में दीपक, साहिल, प्रदीप उर्फ बल्लू और उमेश उर्फ भूरा के नाम भी सामने आए। इनमें से दो आरोपियों दीपक व उमेश को रविवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का दावा है कि शेष आरोपियों को भी जल्द काबू में ले लिया जाएगा।

यह भी पढे:- हरियाणा सरकार की बड़ी पहल: कच्चे कर्मचारियों को स्थायी नौकरी और महिलाओं को रुपे 2100 मासिक भत्ता

पुलिस ने जानकारी दी कि सभी आरोपी वारदात से पूर्व खोरीकला क्षेत्र में ही डेरा जमाए हुए थे। पुलिस अब शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी सक्रिय है और गिरफ्तार आरोपियों को दोबारा रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी ताकि बाकी रकम व अन्य साजिशकर्ताओं का भी पता लगाया जा सके।

यह भी पढे:- हरियाणा सरकार की बड़ी पहल: कच्चे कर्मचारियों को स्थायी नौकरी और महिलाओं को रुपे 2100 मासिक भत्ता


🔍 कीवर्ड्स (Keywords):  तावडू लूट कांड,  नूंह पुलिस गिरफ्तारी, खोरीकला एटीएम कैश लूट, मेवात अपराध समाचार, नकाबपोश बदमाश, हरियाणा ताजा खबर, ATM Robbery 2025

🏷 हैशटैग्स (Hashtags): #ATMलूट #तावडूखबर #नूंहपुलिस #खोरीकला #BreakingNews #मेवातन्यूज #CrimeReport #NuhDistrict




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner