खोरीकला में एटीएम लूटकांड का खुलासा, नूंह पुलिस ने चार को दबोचा, नकदी व बाइक बरामद
यह भी पढे:- सैयद जाकिर हुसैन की अनूठी पहल: पढ़ने वाली बच्चियों की राह अब आसान
घटना तब हुई जब एक निजी फर्म में कार्यरत कैश वैन कर्मचारी संदीप कुमार, जो कि राजस्थान के खिजुरीवास का निवासी है, एटीएम में कैश डालने आया था। एसबीआई बैंक से कुल 17.50 लाख रुपये निकाले गए थे, जिनमें से पहले दो एटीएम में कैश डालने के बाद वह तीसरे एटीएम – खोरीकला स्थित कैबिन पर पहुंचा। उसी दौरान दो नकाबपोश युवक अचानक पहुंचे और हथियार दिखाकर कैश से भरा बैग छीन लिया। पास खड़ा तीसरा आरोपी बाइक लेकर इंतजार कर रहा था, जिस पर सवार होकर तीनों फरार हो गए। यह पूरी घटना एटीएम के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई।
यह भी पढे:- पूर्व सरपंच हाजी इलियास की करंट से मौत, बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा

सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। डीएसपी देवेंद्र सिंह के अनुसार, पुलिस ने तुरंत तीन टीमें बनाईं और छानबीन में जुट गई। 5 जून को गुप्त सूचना के आधार पर बिहार निवासी आवेश कुमार व नूंह निवासी परवेश उर्फ गुंडा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध स्वीकार किया और कुछ नकदी छिपाए जाने की बात स्वीकारी।
यह भी पढे:- कब्रिस्तान टीनशेड और कुर्सियों की खरीद में घोटाले के आरोप, सदस्य ने उठाई जांच की मांग
6 जून को हुई पूछताछ में आवेश से ₹1,19,800 और परवेश से ₹1,20,200 रुपये नकद तथा एक बाइक बरामद की गई। आगे की पूछताछ में दीपक, साहिल, प्रदीप उर्फ बल्लू और उमेश उर्फ भूरा के नाम भी सामने आए। इनमें से दो आरोपियों – दीपक व उमेश – को रविवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का दावा है कि शेष आरोपियों को भी जल्द काबू में ले लिया जाएगा।
Thanks comments
you will be answered soon