Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

बरसाती पानी की जल्द से जल्द निकासी सुनिश्चित करेंगे अधिकारी- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा


बरसाती पानी की जल्द से जल्द निकासी सुनिश्चित करेंगे अधिकारी- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा।

उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ राहत कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए अधिकारियों को सौंपी जिम्मेवारी

ब्योरो रिपोर्ट: 

नूंह;  उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष विश्राम कुमार मीणा ने जिला नूंह के ग्रामीण क्षेत्रो में बरसाती पानी की निकासी जल्द से जल्द व समयबद्ध सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की आगामी 30 सिंतबर तक ड्ïयूटी निर्धारित की है।

यह भी पढे;-

समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिले सरकार की योजनाओं का फायदा : राव इंद्रजीत सिंह।

यह भी पढे :-
भाजपा महामंत्री का ऑडियो बम: पंचायत में सत्ता के लिए होमगार्ड पर दबाव।

जिले में बाढ़ राहत कार्यों को सुचारू रूप से चलाने व प्रतिदिन किए जाने वाले कार्यों की रिपोर्ट संकलित करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त एवं बाढ़ राहत के नोडल अधिकारी प्रदीप सिंह मलिक को ओवर ऑल इंचार्ज बनाया गया है।

यह भी पढे;-
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का रोहतक दौरासरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण और लिंगानुपात पर बड़ा दावा।

पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता योगेश शर्मा ग्रामीण क्षेत्र के लिए ओवर ऑल इंचार्ज बनाए गए हैं, जो बरसात के दौरान प्रभावित क्षेत्रों की टीमों को जरूरी सहायता उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रत्येक दिन की बाढ़ राहत कार्यों की रिपोर्ट अतिरिक्त उपायुक्त को भेजना सुनिश्चित करेंगे। 

यह भी पढे;- 
फिरोजपुर झिरका खंड के साकरस गांव के युवक के साथ मारपीट, SHO के खिलाफ केस की मांग।

यह भी पढे;-
अन्नपूर्णा धाम नांगल सोडा मेंश्योताज सिंह की पुण्यतिथि पर सवामणि भंडारे का आयोजन।

उपायुक्त ने जारी आदेशों में बताया है कि जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्ïयूटी बाढ़ राहत कार्यों व बरसाती पानी की निकासी के लिए लगाई गई है, वे सभी अधिकारी अपनी ड्ïयूटी से संबंधित क्षेत्र में स्थित सभी नालों की प्रत्येक सप्ताह समयबद्ध सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे। सभी कनिष्ठï अभियंता अपने क्षेत्रों में निर्माणाधीन रोड, गली, संबंधित जलभराव वाले क्षेत्र का निरीक्षण कर जरूरी कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

यह भी पढे;-
नवनियुक्तबीईओ का बड़ा ऐलान: हर बच्चे तक पहुँचेगी गुणवत्ता युक्त शिक्षा।

उपायुक्त ने बताया कि खंड पुन्हाना के गांव अमीनाबाद, आंधाकी, बादली, बाढा, बंधोली, भूरियाकी, बिछौर, बिसरु, चांदनकी, ढुढोली, फद्दरी, घीढ़ा, गौधौला, गुबाराढ़ी, गुलालता, हथनगांव, हाजीपुर, इंदाना, ढाढौली, जहटाना, जयंवत, जखोकर, जमालगढ़, झारोकड़ी, खेड़ला पुन्हाना, लफूरी, लहरवाड़ी, लुहिंगाकलां, मढीयाकी, मुबारिकपुर, नहरपुर, नहेढा, नाई,

यह भी पढे;-

अभिभावक बच्चों की शिक्षा पर दें पूरा ध्यान- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा।

यह भी पढे;-
योगेश तंवर के सोहना कार्यालय मेंमिठाइयों की मिठास: साहिन खान की जीत पर भाजपा में जश्न

नेवाना, नवगलगढ़ बिछौर खुर्द नीमका, पैमाखेड़ा पीपरौली, रायवुर, राजपुर, समशाबाद, सिहरी सिंगलहेड़ी, सिंगार, सिरौली, सुनैढा़, ठेक, तिरवाना, टुढलाका व गांव तुसैनी के लिए एसडीओ पुन्हाना अनील कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

यह भी पढे;- 

CM बनने की चाह नहीं, जन सेवा ही मेरा लक्ष्य: राव इंद्रजीत सिंह

इसी प्रकार खंड फिरोजपुर-झिरका के गांव अगोन, अहमदबास, अखनाका, अलीपुर तिगरा, बघोला, बाई खेड़ा, बसई मेव, भाखडोजी, भोंड, चितौड़ा, बीवां, धमाला, दोहा, फिरोजपुर-झिरका ग्रामीण, घाटा समशाबाद, गुर्जर नंगला, हंमजापुर, हसनपुर बिलौदा, हिरवाड़ी-बावनथेड़ी, इब्राहिम बास, कमेढ़ा, खेडला खुर्द, लुहिंगा खुर्द, माधापुर, माहौली, महुं, मोहम्मद बास,

यह भी पढे;-

अभिभावक बच्चों की शिक्षा पर दें पूरा ध्यान- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा।

यह भी पढे;- 
हरियाणा की तरक्की के लिए 32 बड़े फैसलेकर्मचारियों और किसानों को राहतमुख्यमंत्री नायब सैनी

मोहम्मद बास बुराका, नसीर बास, नावली, पाड़ला सहापुरी, पाटन उदयपुरी, पाथराली, पाठखोरी, रनियाला, रनियाली, रवा, रावली, रिगढ़, शहापुर, साइमीर बास, सकरपुरी, साकरस, शेखपुर, सिधरावट, सुलैला व तिगांव के लिए एसडीओ फिरोजपुर-झिरका बच्चू सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

यह भी पढे;-

फिरोजपुर झिरका में पुलिस की कड़ी कार्रवाईडॉग स्क्वायड ने खोली नशे के ठिकानों की पोल।

🔑 कीवर्ड (Keywords):

नूंह बाढ़ राहत, बरसात जल निकासी, उपायुक्त विश्राम मीणा, जिला आपदा प्रबंधन, ग्रामीण नालों की सफाई, पुन्हाना गांव, फिरोजपुर झिरका बाढ़, SDM नूंह योजना, नोडल अधिकारी जलभराव, हरियाणा ग्रामीण प्रशासन, Journalist D.C. Naheliya, पत्रकार डी.सी.नहलिया, P18 News, DC Naheliya News, Naheliya Journalism, Nuh News, Ferozepur Jhirka Reporter, Haryana Local News, P18 Breaking News

#️⃣ हैशटैग (Hashtags):
#NuhFloodRelief #BarishMeinBachav #HaryanaAdministration #DisasterManagement #MonsoonAlert #NuhDistrictNews #RainReliefPlan #जलनिकासी #बाढ़राहत #हरियाणाखबर 
#JournalistDCNaheliya #पत्रकारडीसीनहलिया #P18News

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner