Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

फिरोजपुर झिरका की गलियों में बह रहा जीवनदायिनी जल, टूटे पाइपों से रोजाना बर्बाद हो रहे हजारों लीटर।

 फिरोजपुर झिरका की गलियों में बह रहा जीवनदायिनी जल, टूटे पाइपों से रोजाना बर्बाद हो रहे हजारों लीटर।


डी.सी.नहलिया / फिरोजपुर झिरका। शहर में जल संकट दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है, और स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि एक ओर लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं, तो दूसरी ओर सड़कों और गलियों में हजारों लीटर पीने योग्य पानी रोजाना व्यर्थ बह रहा है। यह विडंबना शहर के वार्ड नंबर 15 में साफ देखी जा सकती है, जहां पाइप लाइनों के टूटने से लगातार जल रिसाव हो रहा है।
वार्ड नंबर 15 मे टूटी हुई पाइप लाइन से निकलता पानी 

इससे न केवल पानी की बर्बादी हो रही है, बल्कि सड़कें भी जलभराव के कारण बदहाल हो चुकी हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई दिनों से पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है। अधिकांश घरों में नलों से पानी नहीं आ रहा, और लोग टैंकरों से पानी मंगवाने को मजबूर हैं। पानी की इस किल्लत के चलते खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कुछ इलाकों में जल आपूर्ति पूरी तरह ठप हो चुकी है।

शहर की जल व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे जनस्वास्थ्य विभाग पर लोगों का गुस्सा भी फूट रहा है। वार्डवासियों ने आरोप लगाया है कि कई बार शिकायत के बावजूद विभाग के अधिकारी गंभीरता नहीं दिखा रहे। कुछ लोगों ने बताया कि पाइप लाइन टूटने की जानकारी विभाग को पहले ही दी जा चुकी थी, लेकिन समय पर मरम्मत नहीं की गई, जिसके चलते अब स्थिति और बिगड़ गई है। जब इस विषय में जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ वली मोहम्मद से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि, “शहर में नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है, जिसके चलते कुछ जगहों पर पुरानी पाइप लाइनें टूट गई हैं।
 हमारे विभाग की टीम लगातार टूटे पाइपों की पहचान कर रही है और उन्हें ठीक करने का कार्य भी जारी है। आने वाले दिनों में जल आपूर्ति व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त कर दिया जाएगा। हालांकि, नागरिकों की मांग है कि जब तक पाइप लाइन का पूरा कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक अस्थायी उपायों के जरिए जल रिसाव रोका जाए और प्रभावित क्षेत्रों में नियमित रूप से टैंकरों से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

नगरपालिका और जनस्वास्थ्य विभाग को मिलकर जल्द कोई प्रभावी समाधान निकालना होगा, अन्यथा यह जल संकट और गंभीर रूप ले सकता है। जल जैसा अनमोल संसाधन इस तरह बर्बाद न हो, इसके लिए प्रशासन को तत्परता से कार्य करना जरूरी है।

#WaterCrisis #FirozpurJhirkaWaterIssue #WaterWaste /#PipelineLeakage #WaterConservation #SaveWater /#WaterScarcity #FirozpurJhirka/ #WaterSupplyFailure #PublicHealth #FirozpurJhirkaProblems #WaterManagement #WaterLeak #WaterResources #CleanWater #SaveDrinkingWater #GovernmentNegligence #WaterSupplyCrisis #MunicipalResponsibility #WaterShortage #WaterCrisisInFirozpur #StopWaterWaste #SaveWaterSaveLife #WaterLeakage #FirozpurWaterCrisis #FixThePipes #FirozpurWaterWoes #WaterShortageInCities #WaterManagementFailure #CleanWaterForAll #WaterWasteAwareness #WaterEmergency #FirozpurJhirkaWaterShortage #WaterSupplyProblems #SaveOurWater #MunicipalReformNeeded #WaterConservationNow #FixBrokenPipes #FirozpurWaterIssues #StopWastingWater


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner