Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

नूंह पुलिस ने जारी की ब्रजमण्डल जलाभिषेक यात्रा के मद्देनजर भारी वाहनों के लिए रूट डाइवर्जन एडवाइजरी

नूंह पुलिस ने जारी की ब्रजमण्डल जलाभिषेक यात्रा के मद्देनजर भारी वाहनों के लिए रूट डाइवर्जन एडवाइजरी

ब्रजमण्डल यात्रा के दिन नूंह में भारी वाहनों पर रोक, पुलिस ने जारी की सख्त एडवाइजरी14 जुलाई को नूंह में नहीं चलेगा कोई भारी वाहन, जानें वैकल्पिक रूट, SP राजेश कुमार का अलर्ट: ब्रजमण्डल यात्रा तक नूंह बॉर्डर रहेगा सील, यात्रा की सुरक्षा में बड़ा फैसला, भारी वाहनों के लिए नूंह बना नो-एंट्री जोन

पुष्पेंद्र शर्मा। फिरोजपुर झिरका

हरियाणा के नूंह जिले में आगामी 14 जुलाई 2025 को प्रस्तावित ब्रजमण्डल जलाभिषेक यात्रा को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा और यातायात नियंत्रण की दृष्टि से एक विशेष एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी विशेष रूप से भारी वाहन चालकों के लिए बनाई गई है ताकि उनकी यात्रा सुगम और सुरक्षित बनी रहे।

यह भी पढे:-

ससुर और ननदोई द्वारा दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला, पति ने दिया तीन तलाक

यह भी पढे:-
हेमराज शर्मा और रमेश मानूवास बने भाजपा के जिला महामंत्री, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि ब्रजमण्डल जलाभिषेक यात्रा के दौरान नूंह जिले की सीमा में किसी भी भारी वाहन के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह निर्णय यात्रा मार्ग पर भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा कि भारी वाहन चालक पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और यात्रा में सहयोग करें।

यह भी पढे:-
आरती सिंह राव पर अभद्रताबर्दाश्त नहीं! परवीन अत्री बोले- ये हमला पूरे अहीरवाल पर।

भारी वाहनों के लिए रूट डाइवर्जन की विस्तृत जानकारी:

 1. अलवर से सोहना/गुरुग्राम की ओर जाने वाले वाहन

 फिरोजपुर झिरका के अंबेडकर चौक से मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर चढ़कर वाया के.एम.पी. (रेवासन) के माध्यम से सोहना/गुरुग्राम जाएं।

2. सोहना/गुरुग्राम से अलवर की ओर जाने वाले वाहन

यह भी पढे:-
सौतेली मां संग फरारहुआ नाबालिग बेटा: 40 वर्षीय महिला से कोर्ट मैरिज का दावा।

के.एम.पी. (रेवासन) से मुम्बई एक्सप्रेस-वे होकर अंबेडकर चौक, फिरोजपुर झिरका से होते हुए अलवर जाएं।

3. तावडू से अलवर जाने वाले वाहन

के.एम.पी. (रेवासन) से मुम्बई एक्सप्रेस-वे होकर अंबेडकर चौक, फिरोजपुर झिरका से होते हुए अलवर जाएं।

यह भी पढे:-
फिरोजपुर झिरका में सफाई कर्मचारीबिजली कर्मी और फायर स्टाफ व अन्य एक साथ हड़ताल पर।

4. पलवल, होडल, अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) से अलवर जाने वाले वाहन

के.एम.पी. से मुम्बई एक्सप्रेस-वे होते हुए अंबेडकर चौक, फिरोजपुर झिरका से होकर अलवर जाएं।

5. पलवल, होडल, अलीगढ़ से नूंह की ओर आने वाले भारी वाहन

ब्रजमण्डल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने के बाद ही नूंह की ओर जाएं।

6. जयपुर से नूंह आने वाले भारी वाहन

मुम्बई एक्सप्रेस-वे वाया के.एम.पी. (रेवासन) के रास्ते ब्रजमण्डल यात्रा समाप्ति के बाद ही नूंह पहुंचें।

7. पुन्हाना, गुरुग्राम और तावडू से नूंह आने वाले वाहन

ये वाहन भी जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने के पश्चात ही नूंह की ओर आएं।

8. अन्य सभी दिशाओं से नूंह आने वाले भारी वाहन

ब्रजमण्डल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने तक जिले की सीमा में प्रवेश वर्जित रहेगा।

यह भी पढे:-
भाजपा नूंह ने घोषित की नई जिला कार्यकारिणीसुरेंद्र सिंह पिंटू ने किया ऐलान।

राजेश कुमार ने बताया कि जिला नूंह में जलाभिषेक यात्रा के दौरान भारी वाहनों के संचालन पर सख्त नजर रखी जाएगी और किसी भी प्रकार की यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(P18News मीडिया नेटवर्क हरियाणा की खबरें अब एक क्लिकमें आप के Whatsapp एवं Facebook  Youtube पर जुड़ने के लिए लालनिला,हरे रंग पर क्लिक करें)

यात्रा मार्गों को स्पष्ट रूप से चिह्नित किया गया है और पुलिस के जवान हर प्रमुख चौराहे और मार्गों पर तैनात रहेंगे। उन्होंने यात्रियों और भारी वाहन चालकों से अपील की कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और नूंह की ओर न आएं।

यह भी पढे:-
रोजका  मेव पुलिस और किसानों के बीच टकरावतनाव के बीच तैनात हुआ सुरक्षा बल।

पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन न करने वालों पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जिले भर में जगह-जगह बैरिकेडिंग और सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है ताकि यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।

यह भी पढे:-

पति की गिरफ्तारी पर मानेसर मेयर का हंगामामंत्री राव नरबीर पर लगाए संगीन आरोप देखे पूरा विडियो।

पुलिस अधीक्षक ने सभी ट्रांसपोर्ट यूनियनों, लॉजिस्टिक्स कंपनियों और प्राइवेट ट्रक ऑपरेटरों से अनुरोध किया है कि वे अपने चालकों को एडवाइजरी की जानकारी दें और रूट प्लान पहले से तैयार रखें। इस यात्रा के सफल संचालन हेतु नूंह पुलिस प्रशासन ने व्यापक स्तर पर योजनाबद्ध तैयारी की है, ताकि किसी प्रकार की अराजकता या अव्यवस्था उत्पन्न न हो।

(P18News मीडिया नेटवर्क हरियाणा की खबरें अब एक क्लिकमें आप के Whatsapp एवं Facebook  Youtube पर जुड़ने के लिए लालनिला,हरे रंग पर क्लिक करें)

हैशटैग्स और कीवर्ड्स:

\#NaheliyaJournalist #FirozpurJhirka #P18News #DCNaheliya #MewatNews #FirozpurJhirkaJournalist #हरियाणा\_समाचार #DCNaheliyaJournalist #PoliticalCondolence #फिरोजपुर\_झिरका\_समाचार #P18News\_फिरोजपुर\_झिरका #पत्रकार\_डीसी\_नहलिया #DCNaheliyaNewsReport


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner