Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

ब्रज मंडल यात्रा से पहले नूंह प्रशासन हाई अलर्ट, पीस कमेटी की तीसरी बैठक संपन्न ।

ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर नूंह प्रशासन सतर्क, पीस कमेटी के साथ लगातार बैठकें।

फोटो: नूंह में ब्रज मंडल यात्रा को लेकर पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करते डीसी।

सौहार्द की मिसाल: हिंदू-मुस्लिम समुदायों ने यात्रा में सहयोग का दिया भरोसा, नूंह में धार्मिक आयोजन को लेकर पुलिस की सतर्क निगरानी, अफवाहों पर सख्ती, संतों के सान्निध्य में निकलेगी ब्रज मंडल यात्रा, रूट तय, तैयारियां मुकम्मल।

यह भी पढे:- 

सुनार से दिनदहाड़े 50 लाख की लूट:सोना-चांदी लूटीसुरक्षा व्यवस्था पर सवाल बदमाशों ने दिखाई पिस्तौल।

नूंह (डी.सी.नहलिया / P18News)। नूंह जिले में प्रस्तावित ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद नजर आ रहा है। 14 जुलाई सोमवार को होने वाली इस धार्मिक यात्रा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

यह भी पढे:-
हाईकोर्ट ने नायब सरकार से मांगा जवाब, कहा -'कैसे लीक हुई पटवारियों को भ्रष्ट बताने वाली लिस्ट', क्या कार्रवाई हुई?

जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने सोमवार को तीसरी बार पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के प्रमुख प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान यात्रा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन और आमजन के सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया गया।

यह भी पढे:-
भाजपा समर्थक की आड़ में कांग्रेस की चाल चल रहे थे सरपंच प्रतिनिधि अनिल।

यात्रा मार्ग तय, प्रशासन प्रतिबद्ध

डीसी विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के रूट को अंतिम रूप दे दिया गया है और इसके लिए आयोजन समिति के साथ पहले ही आवश्यक बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि नूंह प्रशासन सभी धर्मों के प्रति सम्मान का भाव रखता है और सामाजिक समरसता को बनाए रखने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। इसी के तहत कांवड़ यात्रा जैसे आगामी धार्मिक आयोजनों को लेकर भी तैयारियां चल रही हैं।

यह भी पढे:-
केबिनेट व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के जन्मदिवस पर किया पुण्य कार्यनेत्रहीन छात्राओं को मिला शिक्षा सहारा।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, कंट्रोल रूम से निगरानी, गश्त और ड्रोन कैमरों से निगरानी जैसे कई सुरक्षा उपाय किए गए हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त नजर रखी जाएगी और कोई भी भ्रामक सामग्री पोस्ट या शेयर करने पर सख्त कार्रवाई होगी। भाषणों में संयमित भाषा के प्रयोग की अपील की गई है और समाज में अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही का संदेश दिया गया है।

यह भी पढे:-
नलहड़ मेडिकल कॉलेज के HKRN कर्मचारियों ने बनाई अपनी समितिकर्मचारियों की आवाज़ बनेगा नया संगठन।

सभी समुदायों से सहयोग की अपील

बैठक के दौरान जिला प्रशासन ने सभी समुदायों से अपील की कि वे शांतिपूर्वक आयोजन में भाग लें और शरारती तत्वों से दूर रहें। यदि कोई व्यक्ति असामाजिक गतिविधियों में शामिल होता है तो उसके विरुद्ध पहले भी कार्रवाई हुई है और आगे भी होगी।

यह भी पढे:-
सीआईए की जवाबी फायरिंग में नूंह का साकिर घायलगाड़ी से नंबर प्लेट तक गायब।

हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल

ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा समिति के अध्यक्ष नत्थूराम गुर्जर ने बताया कि 14 जुलाई को देशभर से संत-महात्मा और श्रद्धालु इस यात्रा में भाग लेंगे। नल्हड़ मंदिर में दोपहर 12 बजे जलाभिषेक का कार्यक्रम होगा, जिसके बाद यात्रा फिरोजपुर झिरका के मंदिर में 2 बजे और सिंगार मंदिर में 4 बजे पहुंचेगी। यात्रा के सभी आयोजनों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

(P18News & मीडिया नेटवर्क हरियाणा की खबरें अब एक क्लिक में आप के Whatsapp एवं Facebook  Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)

धर्मगुरुओं और नेताओं ने जताया समर्थन

बैठक में वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, पूर्व विधायक आजाद मोहम्मद, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सहित विभिन्न धार्मिक संगठनों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नूंह जिला हमेशा से धार्मिक और सामाजिक सौहार्द का उदाहरण रहा है और इस बार भी सभी समुदाय मिलकर शांति बनाए रखेंगे।

यह भी पढे:-
लाठी-डंडों से हमला कर घायल किया युवकआरोपी अब भी खुलेआम पीड़ित ने लगाई इंसाफ की गुहारप्रशासन मौन

(P18News & मीडिया नेटवर्क हरियाणा की खबरें अब एक क्लिक में आप के Whatsapp एवं Facebook  Youtube पर जुड़ने के लिए लालनिला,हरे रंग पर क्लिक करें)


हैशटैग्स: #NaheliyaJournalist #FirozpurJhirka #P18News #DCNaheliya #MewatNews #PoliticalCondolence #FirozpurJhirkaJournalist #हरियाणा_समाचार #DCNaheliyaJournalist

कीवर्ड्स: फिरोजपुर झिरका समाचार, P18News फिरोजपुर झिरका, पत्रकार डीसी नहलिया, DC Naheliya News Report, #DCNaheliyaJournalist

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner