नूंह में फूलों की वर्षा से स्वागत, ब्रजमंडल यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
धार्मिक एकता की मिसाल: जाहिद हुसैन ने मेवली मोड़ पर किया भव्य स्वागत,नलहड़ मंदिर तक पहुंची आस्था की धारा, हजारों श्रद्धालु बने गवाह,राजनीति और श्रद्धा का संगम, ब्रजमंडल यात्रा बनी सामाजिक एकता का मंच
(P18News मीडिया नेटवर्क हरियाणा की खबरें अब एक क्लिकमें आप के Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
नूंह
(P18News/डीसी नहलिया)।
सावन माह की ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान सोमवार को नूंह के मेवली मोड़ पर श्रद्धालुओं का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। इस ऐतिहासिक यात्रा का नेतृत्व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चौधरी जाहिद हुसैन ने किया, जिनके साथ बड़ी संख्या में सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक प्रतिनिधि भी शामिल हुए। फूलों की वर्षा और मालाओं के साथ श्रद्वालुओं के स्वागत ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।
यह भी पढे:-
नूंहकी ब्रजमंडल यात्रा में मुस्लिम समुदाय ने रच दिया सौहार्द का इतिहास
इस मौके पर मेवात विकास मंत्र के सदस्य आसिफ अली चंदेनी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता, सरपंच और सामाजिक नेता मौजूद रहे। चेयरमैन जाहिद हुसैन ने बताया कि बीते कई वर्षों से यह यात्रा पारंपरिक रूप से नलहड़ मंदिर तक आयोजित की जा रही है, जिसमें वे हर बार अपनी टीम के साथ श्रद्धालुओं का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा, “यह केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक सद्भाव और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है।”
यह भी पढे:-पूर्व मंत्री चौo आजाद मोहम्मद ने फिर जोड़ी दिलों की डोर, शिवभक्ति और भाईचारा एक साथ
नेताओं
की भागीदारी से यात्रा में आया नया उत्साह
ब्रजमंडल यात्रा में इस बार हरियाणा सरकार के खेल मंत्री गौरव गौतम, गुरुग्राम विधायक मुकेश कुमार, सोहना-तावडू विधायक तेजपाल तंवर, पूर्व विधायक प्रवीन डागर, ओलंपिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मीनू बैनीवाल, और प्रमुख धार्मिक नेता चीफ इमाम मौलाना उमेर इलियासी जैसे कई दिग्गज नेता व संत शामिल हुए।
यह भी पढे:-
नल्हड़ेश्वर महादेव में खेल मंत्री गौरव गौतम ने चढ़ाया जल, शिवभक्तों ने किया स्वागत
इसके अलावा भाजपा जिला प्रधान सुरेंद्र प्रताप, मास्टर गंगा दान डागर, संयोजक नरेंद्र शर्मा, नाथू गुर्जर, सरपंच ऐसोसिएशन जिला प्रधान रफीक हटोड़ी, सरपंच हाजी सिराजुद्दीन, भाई साजिद, वसीम एडवोकेट, सलीम एडवोकेट, बार एसोसिएशन पूर्व प्रधान अशफाक, नंबरदार दीन मोहम्मद, मामलीका अख्तर हुसैन जैसे गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
प्रशासनिक
प्रबंधों की सराहना
चेयरमैन जाहिद हुसैन ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा किए गए पुख्ता इंतजामों की भी सराहना की। यातायात, सुरक्षा, पानी, चिकित्सा और भीड़ नियंत्रण जैसे सभी मोर्चों पर बेहतरीन कार्य किया गया। उन्होंने कहा, "प्रशासन और समाज के सहयोग से इस प्रकार के आयोजनों को सफल बनाया जा सकता है।"
यह भी पढे:-
शिवभक्ति में लीन श्रद्धालु, मुस्लिम समाज के सहयोग से ब्रजमंडल यात्रा बनी ऐतिहासिक
समाज
और युवाओं को जोड़ा कार्यक्रम से
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने युवाओं से अपील की कि वे सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लें। जाहिद हुसैन ने कहा कि “देश और समाज की मजबूती तभी संभव है जब हम सब मिलकर काम करें, धर्म-जाति से ऊपर उठकर।”
यह भी पढे:-
सीएम नायब सिंह की सख्ती: जनता की शिकायत पर लापरवाहअधिकारी पर गिरेगी गाज।
धार्मिक
सौहार्द की मिसाल बनी यात्रा
नूंह जैसे संवेदनशील माने जाने वाले क्षेत्र में इस तरह की शांतिपूर्ण और भव्य धार्मिक यात्रा का आयोजन धार्मिक सौहार्द और एकता की मिसाल बन गया। हजारों श्रद्धालुओं ने मेवली मोड़ और नलहड़ मंदिर पर एकत्र होकर वातावरण को आध्यात्मिक रंगों से भर दिया।
यह भी पढे:-
स्वच्छ झिर गंगा अभियान टीम ने लगाया चेतावनी बोर्ड, झिरका रोड पर प्रवाहित सामग्री को लेकर उठाया कदम
हैशटैग्स:
\#NaheliyaJournalist #FirozpurJhirka #P18News #DCNaheliya \#MewatNews #PoliticalCondolence #FirozpurJhirkaJournalist \#हरियाणा\_समाचार #DCNaheliyaJournalist #ब्रजमंडल\_यात्रा #मेवली\_मोड़
(P18News मीडिया नेटवर्क हरियाणा की खबरें अब एक क्लिकमें आप के Whatsapp एवं Facebook व Youtube पर जुड़ने के लिए लाल, निला,हरे रंग पर क्लिक करें)
मुख्य
कीवर्ड्स:
फिरोजपुर झिरका समाचार, P18News फिरोजपुर झिरका, पत्रकार डीसी नहलिया, DC Naheliya News Report, #DCNaheliyaJournalist, मेवात विकास मंत्र, ब्रजमंडल यात्रा नूंह, जाहिद हुसैन भाजपा, नलहड़ मंदिर यात्रा, धार्मिक सौहार्द हरियाणा
Thanks comments
you will be answered soon