Type Here to Get Search Results !

सिरसा रैली में सैकड़ों समर्थकों के साथ जाते हुए आलम मुंडल।


सिरसा रैली में सैकड़ों समर्थकों के साथ जाते हुए आलम मुंडल।






पुष्पेंद्र शर्मा
फिरोजपुर झिरका : फिरोजपुर झिरका से भाजपा प्रत्याशी रहे आलम उर्फ मुंडल ने फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के पंच, सरपंच, जिला पार्षद और जिम्मेदार लोगों के साथ भारी संख्या में सिरसा रैली के लिए गत रात्रि रवाना होते हुए ! भाजपा नेता मुंडल ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ने प्रदेश में चौमुखी विकास कार्य कराए हैं आज प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के विकास के दम पर ही हरियाणा प्रदेश में दोबारा भाजपा सत्ता पर काबिज होने जा रही है ! मुंडल ने कहा कि सिरसा में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव में हरियाणा के यश्स्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी की तरफ स े4अगस्त को सिरसा में होने वाली रैली में भारी संख्या में मेवात के लोग पूरे उत्साह के साथ जा रहे हैं।
आलम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम कर रही है जबकि कांग्रेस सरकार जात -पात का भेदभाव व जहर घोलकर हमेशा जनता को गुमराह किया है। आज प्रदेश में हालात बदले हुए हैं । भाजपा की लहर व भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत के आगे कांग्रेसी और इनेलो के किले ़ ध्वस्त हो गए । आज हरियाणा में आया राम गया राम वाला किस्सा हो रहा है। स्वयं को कांग्रेस की टिकट का दावेदार बताने वाले नेता भी आज भारतीय जनता पार्टी के आला नेताओं के चक्कर काट रहे हैं । मुंडल ने कहा कि ऐसे दलबदलू नेताओं की भाजपा में दाल नहीं गलेगी । वह ना तो घर के रहेंगे ना घाट के रहेंगे । एक समय प्रदेश के शीर्ष भाजपा नेताओं ने ऐसे नेता को भारतीय जनता पार्टी में मजबूती को लेकर स्वयं बुलाया था लेकिन मतलब परस्त और मौकापरस्त नेताओं ने अपना भविष्य कांग्रेस पार्टी में ही सुरक्षित समझा और प्रदेश के शीर्ष नेताओं की बातों को हवा में उड़ा दिया और लोकसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी की भरपूर मदद की और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं परबूथों पर हाथ उठाने का काम किया। ऐसे लोगों को जनता इस बार सबक सिखाना देगी। मुंडल ने कहा कि अब ऐसे लोग भारतीय जनता पार्टी में भी अपना उल्लू सीधा करने की फिराक में है लेकिन भारतीय जनता पार्टी मजबूत संगठन में कार्यकर्ताओं की पार्टी है। वह अपने मजबूत और पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं की कद्र करती है । समय आने पर ऐसे नेताओं को जनता सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी । इस मौके पर उनके साथ में अल्ली सरपंच गंडूरी,बिल्ला सरपंच नांगल,रमन सरपंच मांडीखेडा,समसू पूर्व सरपंच कंसाली,असफाक तैय्यब सरपंच बूबलहेडी,ईसराइल सरपंच ढाणा,रसीद सरपंच डूगेंजा,फूल सरपंच साकरस,भकलू पूर्व सरपंच ढाणा,अकतर ब्लाक समिति चीतोडा,इलयास जैतलका,सेरू गंडूरी,सहाबु राजाका,जाकिर पूर्व सरपंच झूडा सहित सैंकड़ों लोगों के साथ सिरसा गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.