Type Here to Get Search Results !

भाजपा और कांग्रेस ने किया जनादेश का अपमान : जफरूदीन जिला संयोजक आम आदमी पार्टी मेवात

फिरोजपुर झिरका (पुष्पेंद्र शर्मा, डी सी नहलिया) चंडीगढ़ के निगम चुनाव में सबसे ज्यादा सीट चौदह जीतने के बावजूद आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार अंजू कटियाल को मेयर नहीं बना सकी। कांग्रेस पार्षद हरप्रीत कौर बाबला नें चुनाव के कुछ दिन बाद भाजपा  का दामन थाम लिया और आम आदमी पार्टी के चौदह में से एक वोट को अवैध करार करके भाजपा के उम्मीदवार सरबजीत कौर को मेयर घोषित कर दिया, जो भाजपा और कांग्रेस जनता के जनादेश का अपमान किया है । डॉ सुशील गुप्ता राज्यसभा सांसद सप्रभारी आम आदमी पार्टी हरियाणा ने कहा कि यह प्रजातंत्र की हार है। ऐसा मालूम होता है 2014 के बाद चुनाव तो होते हैं लेकिन बीजेपी बहुमत लिए बिना ही सत्ता में आ रही है चाहे वह गोवा हो, मणिपुर हो या मध्य प्रदेश। गुरुग्राम के 2017 निगम चुनाव में भी आजाद उम्मीदवारों को परिणाम के बाद भाजपा में शामिल किया गया और भाजपा की मेयर घोषित की गई। ऐसा लगता है कि कांग्रेस को वोट देकर भाजपा को ही मजबूत किया जा रहा है क्योंकि जीतने के बाद कांग्रेस के पार्षद और विधायक तुरंत भाजपा मैं शामिल हो जाते हैं। मेवात जिला अध्यक्ष जफरूदीन आम आदमी पार्टी ने कहा लोकतंत्र के सभी स्तंभ अपना कर्तव्य पालन छोड़ चुके हैं। मीडिया ऐसे मुद्दे जोर शोर से उठाता नहीं, न्यायालय ऐ
जफरुद्दीन जिला संयोजक जिला मेवात नूह हरियाणा

से विषयों को गंभीर रूप से मान्यता नहीं देते और धीरे धीरे चुनाव तो हो रहे हैं लेकिन सरकार एक ही पार्टी बनाई जा रही है। जनतंत्र में जनमत की आवाज को भाजपा सरकार कुचल रही है।चंडीगढ़ की प्रतिक्रिया से पंजाब के लोगों को अनुमान तो लग जाएगा कि कांग्रेस को वोट देना बीजेपी को जिताना है। चौदह फरवरी को पंजाब की जनता झाड़ू पर बटन दबाकर पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी। दिल्ली के लोगों ने काम की राजनीति चुनी जिसके परिणाम से दिल्ली के अस्सी प्रतिशत लोगों को मुफ्त बिजली मिलने लगी, घरों में साफ पानी आने लगा, सरकारी स्कूल इतने बढ़िया हो गए, कॉलोनी में मोहल्ला क्लीनिक बन गयाl दिल्ली के लोगों को ऑपरेशन करवाने के लिए जल्दी तारीख मिलती है और इलाज का खर्च दिल्ली सरकार देती है। इस बार पंजाब के लोग मन बना चुके हैं कि कांग्रेस भाजपा दोनों के खिलाफ आम आदमी पार्टी की ही सरकार बनाएंगे। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक जफरुद्दीन, जिला संगठन मंत्री समय सिंह, जिला मीडिया प्रवक्ता असतफ हुसैन, नूंह विधानसभा अध्यक्ष उस्मान खान, फिरोजपुर झिरका विधानसभा अध्यक्ष इम्तियाज खान, पुनहाना विधानसभा अध्यक्ष ताहिर खान व जिला सचिव रहीश अहमद, जिला संयुक्त सचिव हसन मोहम्मद और कई लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.