शिव मंदिर प्रधान अनिल कुमार गोयल के पिता के देहांत उपरांत सांत्वना देने पहुंचे पूर्व मंत्री।
फ़िरोजपुर झिरका(पुष्पेंद्र शर्मा, डी.सी. नहेलिया) इलाके में सामाजिक कार्यों में राधेश्याम गोयल ने हमेशा बढ़-चढ़कर योगदान दिया। उनके सराहनीय कार्य और समाज के प्रति समर्पित भावना को सदैव याद किया जाएगा। उक्त बातें पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने शिव मंदिर विकास समिति के प्रधान अनिल कुमार गोयल के निवास पर उनके पिता के देहांत उपरांत परिजनों को सांत्वना देते हुए कही। पूर्व मंत्री ने कहा कि जब भी राधेश्याम गोयल से मिलना होता था। वह हमेशा समाज के हितों की ही बात उनसे किया करते थे । उनके द्वारा समाज में किए गए कार्यों के बल पर ही आज लोग उन्हें याद कर रहे हैं । उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन उनके पुत्र अनिल गोयल ने अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए समाज सेवा का जो बीड़ा उठाया हुआ है । वह किसी से छुपा नहीं है, अपने घर से ज्यादा समय शिव मंदिर पर देना और मंदिर के विकास कार्यों को उन्नति के शिखर पर तक पहुंचाने में अनिल गोयल का विशेष योगदान रहा है।
शिव मंदिर प्रधान अनिल गोयल के निवास पर उनके पिता के देहांत के बाद शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने पहुंचे पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह। |
उन्होंने राधेश्याम गोयल के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि ईश्वर के आगे हम सभी बेबस हैं। उनके द्वारा किए हुए सामाजिक कार्यों को निरंतर परिजन जारी रखें ऐसी वो कामना करते हैं । इस मौके पर धर्मेंद्र जैन , यशपाल भटेजा, जितेंद्र गोयल, मनीष, मनोज तायल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
शर्मा बेकर्स फ़िरोजपुर झिरका प्राइवेट विज्ञापन |
Thanks comments
you will be answered soon