Type Here to Get Search Results !

Ad

Ad

घर के बाहर बैठी लड़की का मोबाइल लेकर फरार हुआ बदमाश ।

चोरो के हौसले बुलंद,खुलेआम घूम कर करते है छीनाझपटी।
फिरोजपुर झिरका (पुष्पेंद्र शर्मा, डी.सी.नहलिया) वार्ड़ नं-बारह फिरोजपुर झिरका में एक अज्ञात बदमाश द्वारा घर के बाहर बैठी लड़की का मोबाइल छीन कर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। वही पीड़ित लड़की प्रिया शर्मा पुत्री ओमप्रकाश उर्फ राजू निवासी वार्ड नंबर बारह ने सिटी चौकी फिरोजपुर झिरका में दी अपनी शिकायत में बताया कि मैं अपने घर के बाहर धूप में बैठकर मोबाइल में ऑनलाइन क्लास ले रही थी।
मौक़ाय वारदात पर पहुचे 112 नंबर पुलिस टीम के जवान 
और मेरे माता पिता घर से बाहर दिल्ली कहीं रिश्तेदारी में गए हुए थे। अचानक एक अज्ञात युवक दयानंद स्कूल की तरफ से तेजी के साथ आया और मेरे हाथ से मोबाइल वी-इक्कीस छीनकर फरार हो गया। जिसकी कीमत लगभग तीस हजार रुपए की है। मैंने उसका काफी पीछा किया और शोर मचाया लेकिन वह पहले ही काफी आगे निकल चुका था।वहीँ सिटी चौकी इंचार्ज सुभाष कुमार का कहना है कि पीड़ित लड़की की शिकायत मिल चुकी है मोबाइल के नंबर को ट्रेसिंग पर डाल दिया गया है।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ मोबाइल लूट का आरोपी
जल्दी फरार अज्ञात बदमाश को पकड़ कर उक्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पड़ोसियों ने हरियाणा सरकार द्वारा व पुलिस प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया शहर के बीचोबीच मोबाइल छीनने की वारदात कि जैसे ही खबर पड़ोसियों को लगी तो उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को मौके पर बुला लिया पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन उससे पहले मोबाइल लेकर आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है खबर लिखे जाने तक फरार आरोपी पुलिस प्रशासन की गिरफ्त से बाहर है ।
झिरका न्यूज हरियाणा 24x7 प्राइवेट विज्ञापन

गौरक्षकों व पुलिस अधिकारियों ने मिलकर 29 गौवंशो को तस्करों से मुक्त कराया । मोनू मानेसर
https://dcnfpj.blogspot.com/2022/01/29.html
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें यूट्यूब लिंक पर सब्सक्राइब  https://youtube.com/channel/UCbGfPhWH9Ssy_eaOBJDYlLA लाइक करें या ट्विटर @dcnaheliya पर फॉलो करें. ओर सभी न्यूज विस्तार से पढ़ने के लिये 🌎 www.dcnfpj.blogspot.com क्लिक करे।  हरियाणा व देश के अन्य राज्यो की और अन्य ताजा-तरीन खबरें हम से जुड़े रहे। हमारे यूटूब चैंनल  को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब व लाइक ओर व्हाट्सएप, फेसबुक,इंस्टाग्राम, व अन्य सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर जरूर करे। ओर अपने विचार व्यक्त कर। अगर आपके पास कोई खबर है तो हम से संपर्क करें। मोबाईल नंबर / whatapps 📞+91-9813527685 (डी सी नहलिया) फ़िरोजपुर झिरका नूह हरियाणा, ईमेल आईडी:-✍️📧 dcnaheliya@gmail.com नोट:- हमारे यहाँ पर सभी प्रकार के विज्ञापन स्वीकार किये जाते है !

ब्रेकिंग न्यूज:- https://www.youtu.be/3LL7A_0mrmc

यूट्यूब लिंक:-

Subscrib now our Chennal:- https://youtube.com/channel/UCbGfPhWH9Ssy_eaOBJDYlLA

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

AD

Hollywood Movies

banner