Type Here to Get Search Results !

गजेंद्र सिंह सीईओ जिला परिषद ने लिया गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा

 

- स्थानीय यासीन मेव डिग्री कॉलेज में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह

- जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह होंगे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि

नूंह (पुष्पेंद्र शर्मा, डी.सी.नहलिया) 21 जनवरी: जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को शुक्रवार को सीईओ जिला परिषद गजेन्द्र सिंह ने स्थानीय यासीन मेव डिग्री कालेज का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे तथा जिलावासियों को अपना संदेश भी देंगे। उन्होंने समारोह स्थल पर बिजली, पेयजल, शौचालय, सफाई, स्वास्थ्य सेवाओं, साउंड सिस्टम, साज-सज्जा व अन्य कार्यों के लिए संबंधित विभागों की जिम्मेदारी लगाते हुए उन्हें निर्देश दिए कि वे गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य व रोचक बनाने के लिए बेहतरीन योगदान दें। जिस-जिस विभाग को जो-जो जिम्मेदारी दी गई है

सीईओ जिला परिषद गजेंद्र सिंह यासीन मेव डिग्री कॉलेज में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस की  तैयारियों का जायजा लेते हुए।
अधिकारी उसे उचित ढंग से समय रहते पूरा करें। उन्होंने मौके पर  नगरपालिका सचिव  को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल में  जो पानी भरा हुआ है उसे जल्द से जल्द निकाला जाए इसके साथ ही उन्होंने पीडब्ल्यूडी  के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रैक पर  मिट्टी डालकर उसे ठीक करें ताकि कार्यक्रम में परेड के दौरान किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। सीईओ गजेंद्र सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर प्रस्तुत किए जाने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति से ओत-प्रोत होने चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों के साथ-साथ कॉलेजों की टीमें भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
सीईओ जिला परिषद गजेंद्र सिंह यासीन मेव डिग्री कॉलेज में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस की  तैयारियों का जायजा लेते हुए।
इनकी तैयारियों के संबंध में उन्होंने महाविद्यालयों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल
24 जनवरी को आयोजित की जाएगी। उन्होंने इस मौके पर संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय रहते सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर लें। गणतंत्र दिवस समारोह में सरकार के निर्देर्शों व कोविड नियमों की पूरी तरह से पालना की जाएगी। सीईओ गजेन्द्र सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के दिन सुबह 9.58 बजे समारोह स्थल पर मुख्य अतिथि का आगमन होगा तथा वे दस बजे राष्ट्रगान की धुन के साथ ध्वजारोहण करेंगे। कोविड नियमों की पालना के साथ परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। परेड में पुलिस के अलावा एनसीसी, होमगार्ड व छात्राओं की टुकडिय़ां भी शामिल होंगी। सीईओ जिला परिषद ने कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर समय-समय पर सरकार की गाइडलाइन जारी हो रही है। गणतंत्र दिवस के आयोजन में भी आने वाली गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। उन्हीं गाइडलाइन के अनुसार कार्यक्रम की अंतिम रूप-रेखा तैयार की जाएगी लेकिन राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुसार जिला प्रशासन की तैयारी चल रही है। उन्होंने आयोजन स्थल की स्वच्छता, स्वागत गेट, आसपास की सडक़ों की मरम्मत, शहीद स्मारक, स्टेज प्रबंधन, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। 

झिरका न्यूज़ हरियाणा 24x7 प्राइवेट विज्ञापन 
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें यूट्यूब लिंक पर सब्सक्राइब  https://youtube.com/channel/UCbGfPhWH9Ssy_eaOBJDYlLA लाइक करें या ट्विटर @dcnaheliya पर फॉलो करें. ओर सभी न्यूज विस्तार से पढ़ने के लिये 🌎 www.dcnfpj.blogspot.com क्लिक करे।  हरियाणा व देश के अन्य राज्यो की और अन्य ताजा-तरीन खबरें हम से जुड़े रहे। हमारे यूटूब चैंनल  को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब व लाइक ओर व्हाट्सएप, फेसबुक,इंस्टाग्राम, व अन्य सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर जरूर करे। ओर अपने विचार व्यक्त कर। अगर आपके पास कोई खबर है तो हम से संपर्क करें। मोबाईल नंबर / whatapps 📞+91-9813527685 (डी सी नहलिया) फ़िरोजपुर झिरका नूह हरियाणा, ईमेल आईडी:-✍️📧 dcnaheliya@gmail.com नोट:- हमारे यहाँ पर सभी प्रकार के विज्ञापन स्वीकार किये जाते है !

ब्रेकिंग न्यूज:- https://www.youtu.be/3LL7A_0mrmc

यूट्यूब लिंक:-

Subscrib now our Chennal:- https://youtube.com/channel/UCbGfPhWH9Ssy_eaOBJDYlLA

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.