एसडीएम रणबीर सिंह सहित बोर्ड के अलग-अलग नकलरोधी दस्तों ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण।
फिरोजपुर झिरका(डीसी नहेलिया,पुष्पेंद्र शर्मा) : जिले में चल रही बोर्ड की परीक्षाओं में नकल पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन व बोर्ड के नकलरोधी उडऩ दस्तों ने बुधवार को यहां के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर जोरदार कार्रवाई कर नकलचियों के मंसूबों पर पानी पैर दिया। एसडीएम और भिवानी बोर्ड तथा चेयरमैन स्पेशल फ्लाइंग की टीम ने शहर के श्री दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल और राजकीय वरित्नठ माध्यमिक विद्यालय में छापामारी कर करीब 21 छात्रों को पकड़ा।
चैकिंग के दौरान पांच ऐसे बाहरी छात्र मिले जो दूसरों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे, जबकि 16 छात्र ऐसे मिले जो परीक्षाओं के दौरान नकल कर रहे थे। बोर्ड के नकलरोधी दस्तों ने नियमानुसार कार्रवाई कर कुल 21 पर केस बनाया। वहीं छह ऐसे लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है जो परीक्षा केंद्र के बाहर हुडदंग मचा रहे थे। बता दें कि 30 मार्च से शुरु हुई हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं तथा 12वीं की परीक्षाओं में निरंतर नकल होने के मामले सामने आ रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर नकल के अलावा दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वालों को भी पकड़ा जा रहा है। बुधवार को हुई 10वीं की हिंदी की परीक्षाओं में नकल पर नकेल कसने के लिए एसडीएम रणबीर सिंह और बोर्ड के नकलरोधी उडऩ दस्तों ने फिरोजपुर झिरका के श्री दयानंद स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल बॉयज में काफी छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा।इन्हीं दोनों विद्यालयों के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर पांच ऐसे मुन्नाभाई भी दबोचे गए जो दूसरों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। बोर्ड के उडऩ दस्तों द्वारा इन सभी पर नियमानुसार कार्रवाई की गई और इन नकलची छात्रों को परीक्षा केंद्र से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। एसडीएम रणबीर सिंह ने सपत्नट किया कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी सूरत में नकल नहीं होने दी जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए छापामारी जारी रहेगी। वहीं डीएसपी सतीश वत्स ने परीक्षा केंद्र का दौरा करने के बाद बताया कि परीक्षा केंद्र के बाहर हुडदंग मचाने वाले छह लोगों को हिरासत में लिया गया है।
![]() |
शहर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते एसडीएम रणबीर सिंह। |
Thanks comments
you will be answered soon