हरियाणा स्किल डेवलपमेंट मिशन युवाओं को मांग के अनुसार दिया जाए प्रशिक्षण :
नूहं(डी.सी.नहलिया,पुष्पेंद्र शर्मा):नगराधीश अखिलेश कुमार ने कौशल विकास प्रशिक्षण से जुडे अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सभी विभाग कौशल विकास के डाटा पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि जिन विभागों का डाटा नीति आयोग के पोर्टल पर नहीं जाता है, उन के डाटा भी पोर्टल पर अपलोड किए जाए। नगराधीश ने निर्देश दिए कि जिले में जितने भी कोर्स रैडक्रास सोसायटी व बाल कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहें है
![]() |
स्किल डेवलपमेंट के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेते सीटीएम अखिलेश कुमार । |
उन्होंने कहा कि जिला के युवाओं को अब उद्योगों की जरूरत के अनुरूप प्रशिक्षित किया जाए। इन युवाओं को न केवल प्रशिक्षित किया जाएगा बल्कि इन्हें इसके लिए डिप्लोमा भी दिया जाएगा तथा इनका एक बायोडाटा भी तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का भी अहम रोल है। इस दिशा में जल्द से जल्द कार्य शुरू किया जाए। कौशल विकास कार्यक्रम के तहत विशेषकर हेडसेट रिपेयर, फैशन डिजाइनर, ड्राइविंग ट्रेनिंग, कढ़ाई, खाद्य प्रसंस्करण, कंप्यूटर, ब्रॉडबैंड टेक्नीशियन, बिना हथियार सुरक्षा गार्ड तथा ब्यूटी पार्लर आदि पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक में जिला रोजगार अधिकारी रंजीत रावत, आईटीआई प्रिसिंपल सुधीर कुमार, एमडीए, ईडीएम आरिफ राजाका, सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें यूट्यूब लिंक पर सब्सक्राइब लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. ओर सभी न्यूज विस्तार से पढ़ने के लिये 🌎 www.dcnfpj.blogspot.com क्लिक करे। हरियाणा व देश के अन्य राज्यो की अन्य ताजा-तरीन खबरें पाने के लिए हम से जुड़े रहे। हमारे यूटूब चैंनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब व लाइक ओर व्हाट्सएप, फेसबुक,इंस्टाग्राम, व अन्य सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर जरूर करे। ओर अपने विचार व्यक्त करें! अगर आपके पास कोई खबर है तो हम से संपर्क करें। मोबाईल नंबर / whatapps 📞+91-9813527685 (डी सी नहलिया) फ़िरोजपुर झिरका नूह हरियाणा, ईमेल आईडी:-✍️📧 dcnaheliya@gmail.com
नोट:-हमारे यहाँ पर सभी प्रकार
के विज्ञापन स्वीकार किये जाते है !
Thanks comments
you will be answered soon