Type Here to Get Search Results !

नूहं जिला कारागार में हुआ हवन यज्ञ का आयोजन !

आगामी कुछ दिनों में जिला कारागार में पहुंचेंगे लगभग 70 कैदी : जेल अधीक्षक सत्यवान

- लगभग 68 करोड की लागत से बना है जिला कारागार

नूंह(डी.सी.नहलिया,पुष्पेंद्र शर्मा) : जेल अधीक्षक सत्यवान की देखरेख में सलंबा जेल में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।  जेल अधीक्षक ने बताया कि आगामी कुछ दिनों में जिला कारागार नूंह में लगभग 70 कैदी दूसरे जिलों से इस जिला कारागार में आ जाएंगे।

नूहं जिला कारागार में हवन में आहुती डालते अधिकारीगण व अन्य 
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले जिला कारागार का उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया था।  
68 करोड़ की लागत से बना नूंह जिला कारागार :  जेल अधीक्षक सत्यवान ने बताया कि नूंह के गांव सलंबा में साढ़े 29 एकड़, पांच कनाल में 68 करोड़ रुपये की राशि से जिला कारागार बनाया गया है। जेल की सुरक्षा के लिए तीन बाउंड्री हैं। इसमें निगरानी के लिए अंदर छह वाच टावर बनाए गए हैं। जेल में एक अस्पताल, लाइब्रेरी, कैंटीन, सुरक्षा के लिए अलग सेल, एडमिन ब्लॉक, कंट्रोल रूम, कैदियों के काम करने के लिए एक शेड बनाया गया है। इसमें कैदियों के लिए 12 बैरक हैं, जिनमें 5 बैरक पुरुष कैदियों व एक बैरक महिला कैदियों के लिए व कुछ अन्य बैरक बनाए गए हैं। जेल में 12 बैरक में कुल 846 कैदियों को रखा जा सकता है। इस जेल को हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा बनाया गया है। इस अवसर पर उप अधीक्षक जेल रेशम सिंह , सुरेंद्र सिंह तथा विजय सांगवान विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें यूट्यूब लिंक पर सब्सक्राइब  लाइक करें या ट्विटर  पर फॉलो करें. ओर सभी न्यूज विस्तार से पढ़ने के लिये 🌎 www.dcnfpj.blogspot.com क्लिक करे।  हरियाणा व देश के अन्य राज्यो की अन्य ताजा-तरीन खबरें पाने के लिए हम से जुड़े रहे। हमारे यूटूब चैंनल  को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब व लाइक ओर व्हाट्सएपफेसबुक,इंस्टाग्रामव अन्य सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर जरूर करे। ओर अपने विचार व्यक्त करें! अगर आपके पास कोई खबर है तो हम से संपर्क करें। मोबाईल नंबर / whatapps 📞+91-9813527685 (डी सी नहलिया) फ़िरोजपुर झिरका नूह हरियाणाईमेल आईडी:-️📧 dcnaheliya@gmail.com 

नोट:- हमारे यहाँ पर सभी प्रकार के विज्ञापन स्वीकार किये जाते है !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.