Type Here to Get Search Results !

फॉर्च्यूनर गाड़ी दिलाने के नाम पर कट्टे की नोक पर, दो लाख 65 हजार की नगदी सहित सोने की चेन लूटकर फरार।

तीन नामजद सहित छह  के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज।

फिरोजपुर झिरका(डी.सी.नहलिया,पुष्पेंद्र शर्मा)। फॉर्च्यूनर गाड़ी दिलाने के नाम पर, कट्टे की नोक पर बाइक पर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने अपने एक  साथी की मदद से  दो लाख रुपए की नगदी सहित सोने की चेन लूटकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित सुकर्मपाल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी गांव पनिहार चक थाना आजाद नगर हिसार ने पुलिस में शिकायत देकर अपने साथ कट्टे के दम पर हुई हुई लूटपाट और जान से मारने की कोशिश मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने उक्त पीड़ित की शिकायत पर तीन नामजद सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रबंधक फिरोजपुर झिरका अरविंद कुमार को दी शिकायत में पीड़ित पीड़ित सुकर्मपाल  निवासी गांव पनिहार चक थाना आजाद नगर हिसार ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि फिरोज ओर फारुख निवासी नीमच मध्य प्रदेश को वह पहले से जानता था ।

जिन्होंने 19 लाख रुपया फॉर्च्यूनर गाड़ी का सपना दिखाकर बुला लिया और फिरोजपुर झिरका होते हुए आने को कहा , यहां केशव नामक एक व्यक्ति द्वारा घाटा शमशाबाद में उनकी गाड़ी में बैठ गया और गाड़ी को दिल्ली मुंबई मेघा एक्सप्रेस वे की ओर ले गया। जहां तीन-चार किलोमीटर चलने के बाद एक बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाश आए। जिन्होंने अपने हाथों में कट्टे लिए हुए थे । गाड़ी को रुकवा लिया गाड़ी को रुकते ही गाड़ी में बैठे कि केशव ने दो लाख  65 हजार रुपए से भरा हुआ बैग छिन लिया ओर गले में सोने की चेन तोड़ कर गाड़ी से उतर गया । बाइक पर सवार आए बदमाशों ने हम पर कटे तान दिए हम अपनी जान बचाकर आगे भागे और 112 नंबर पर पुलिस को फोन किया । पुलिस के मौके पर आने पर हम अपने साथ हुई धोखाधड़ी और लूटपाट को लेकर अपने साथ हुई इस साजिश को समझ चुके थे। फिरोजपुर झिरका थाना में शिकायत देकर फारुख फिरोज और केशव के साथ तीन अन्य कुल मिलाकर छह लोगों के खिलाफ खिलाफ हथियार के दम पर हुई लूटपाट और जान से मारने की कोशिश की बाबत मामला दर्ज कर कराया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीन नामजद और तीन अन्य लोगों को इस मामले में आरोपी बना कर मामले की जांच जनता से शुरू कर दी है। अरविंद कुमार, थाना प्रबंधक, फिरोजपुर झिरका।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें यूट्यूब लिंक पर सब्सक्राइब  लाइक करें या ट्विटर  पर फॉलो करें. ओर सभी न्यूज विस्तार से पढ़ने के लिये 🌎 www.dcnfpj.blogspot.com क्लिक करे।  हरियाणा व देश के अन्य राज्यो की अन्य ताजा-तरीन खबरें पाने के लिए हम से जुड़े रहे। हमारे यूटूब चैंनल  को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब व लाइक ओर व्हाट्सएपफेसबुक,इंस्टाग्रामव अन्य सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर जरूर करे। ओर अपने विचार व्यक्त करें! अगर आपके पास कोई खबर है तो हम से संपर्क करें। मोबाईल नंबर / whatapps 📞+91-9813527685 (डी सी नहलिया) फ़िरोजपुर झिरका नूह हरियाणाईमेल आईडी:-️📧 dcnaheliya@gmail.com 

नोट:-हमारे यहाँ पर सभी प्रकार के विज्ञापन स्वीकार किये जाते है !


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.