Type Here to Get Search Results !

सीएम विंडो एमिनेंट सदस्यों की मेहनत रंग लाई फिरोजपुर झिरका को मिली सीआईए की सौगात।

फिरोजपुर झिरका(डी.सी.नहलिया,पुष्पेंद्र शर्मा)। लगभग एक वर्ष पूर्व फिरोजपुर झिरका से सीआईए स्टाफ को हटाने के बाद झिरका में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ा। इलाके के लोगों द्वारा लगातार फिरोजपुर झिरका में पुनः सीआईए बहाली को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर पुलिस विभाग के आला अधिकारियों सबसे सीआईए की स्थापना को लेकर मांग की गई लेकिन गत दिवस सीएम एमिनेंट पर्सन की एक मीटिंग जिला पुलिस कप्तान से हुई । जिसमें उन्होंने इलाके के हालात और अन्य जानकारी के बारे में सभी एमिनेंट पर्सन से बातचीत की । लगातार फिरोजपुर झिरका में बढ़ते अपराध आदि की वारदातों को देखते हुए सभी झिरका के एमिनेंट सदस्यों ने फिरोजपुर झिरका में सीआईए बहाली की मांग की । जिसमें उन्होंने फिरोजपुर झिरका में सीएस स्टाफ को बहाली की राह दिखा दी। जिससे सभी एमिनेंट सदस्यों ने जिला पुलिस कप्तान का आभार जताया। जानकारी देते हुए सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन अनिल बंसल का कहना है कि सीआईए फिरोजपुर झिरका में नहीं होने से लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद रहेफिरोजपुर झिरका में बाइक चोरी चैन स्नैचिंग आदि की वारदातों में लगातार इजाफा हुआ। सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन वेद हंस का कहना है कि उन्होंने जिला पुलिस कप्तान से इलाके में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं के बारे में आवाज उठाई,  साथ ही नरदेव आर्य निगरानी कमेटी के चेयरमैन ने कहा कि लगातार चेन स्नेचिंग की घटनाएं शहर में बढ़ रही है। जिससे महिलाओं में भारी खौफ नजर आ रहा है । 

जिला पुलिस कप्तान से मुलाकात के दौरान मेवात के सी एम विंडो एमिनेंट पर्सन।

सीआईए नहीं होने से इलाके में छोटा-मोटा अपराध करने वाले अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। जिस पर तुरंत प्रभाव से जिला पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने हरी झंडी देते हुए लंबे समय से बंद पड़ी हुई सीआईए के दरवाजे खोल दिए । जानकारों की माने तो कल रात्रि से ही लगभग पांच से सात पुलिस अधिकारी और पुलिस के जवान सीआईए कक्ष में आ गए हैं। जिससे अब अपराधियों के हौसले पूरी तरह परास्त होंगे। फिरोजपुर झिरका में एमिनेंट पर्सन सदस्यों ने जिला पुलिस कप्तान का पुनः सीआईए स्थापना करने को लेकर आभार जताया है। वही गौशाला समिति के सदस्यों ने जिला पुलिस कप्तान का जताया आभार: गौशाला समिति के प्रधान जगदीश प्रसाद गुप्ता सहित गौशाला समिति के सभी सदस्यों ने जिला पुलिस कप्तान के इस फैसले का स्वागत किया है । समिति के सदस्यों का कहना है कि सीआईए स्टाफ की स्थापना होने के बाद इलाके में गौ तस्करी करने वाले लोगों पर लगाम लगेगी साथ ही अपराध में भी भारी गिरावट आएगी। इलाके में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जल्द ही जिला पुलिस कप्तान को एक कार्यक्रम के दौरान मान सम्मान का आयोजन भी किया जाएगा। सीआईए भवन में पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई है। इलाके में हर प्रकार की अपराध को रोकने में जिला पुलिस पूरी तरह सक्षम है। जिला पुलिस कप्तान लगातार जिले से अपराध को समाप्त करने के लिए अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। इलाके में किसी भी अपराधी को नहीं बख्शा जाएगा। सतीश  वत्सडीएसपीफिरोजपुर झिरका।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें यूट्यूब लिंक पर सब्सक्राइब  लाइक करें या ट्विटर  पर फॉलो करें. ओर सभी न्यूज विस्तार से पढ़ने के लिये 🌎 www.dcnfpj.blogspot.com क्लिक करे।  हरियाणा व देश के अन्य राज्यो की अन्य ताजा-तरीन खबरें पाने के लिए हम से जुड़े रहे। हमारे यूटूब चैंनल  को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब व लाइक ओर व्हाट्सएपफेसबुक,इंस्टाग्रामव अन्य सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर जरूर करे। ओर अपने विचार व्यक्त करें! अगर आपके पास कोई खबर है तो हम से संपर्क करें। मोबाईल नंबर / whatapps 📞+91-9813527685 (डी सी नहलिया) फ़िरोजपुर झिरका नूह हरियाणाईमेल आईडी:-️📧 dcnaheliya@gmail.com 

नोट:-हमारे यहाँ पर सभी प्रकार के विज्ञापन स्वीकार किये जाते है !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.