Type Here to Get Search Results !

डीसी ने दिए निर्देश तूडा ले जाने वाले वाहनों पर लगे रिफ्लेक्टर टेप !

सडक़  सुरक्षा को लेकर डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक! 

नूंह(ब्योरो रिपोर्ट्):  उपायुक्त अजय कुमार ने टैक्टर्र ट्राली व अन्य गाडिय़ों में तूडा ले जाने वाले वाहनों के चालको से अपील की है कि अपने टै्रक्टर ट्राली व अन्य वाहन पर पीछे व साईड में रिफ्लेक्टर टेप लगाए ताकि रात के समय दुर्घटना न घट सकें। उन्होंने कहा कि इस मौसम में  रात के समय तूडा की गाडिय़ां चल रही है। इसलिए सडक़ दुर्घटना को रोकने के लिए रिफ्लेक्टर टेप जरुरी है। उपायुक्त अजय कुमार वीरवार को जिला सचिवालय के सभागार में सडक़ सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित वाहन पोलिसी की बैठक की अध्यक्षता कर रहें थे।
उपायुक्त अजय कुमार वीरवार को सडक़ सुरक्षा की समीक्षा बैठक लेते हुए। 
उन्होंने कहा कि अड़बर, फिरोजपुर-झिरका में ऑटो स्टैंड बना दिए गए है, तावडू़ में भी एक पखवाडे में आटो स्टैंड बना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पलवल चौक, बढकली, अम्बेडर चौक, पटोदी चौक पर रेड लाईट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने फिरोजपुर-झिरका से झीर मंदिर तक सडक़ को मॉडल के रुप में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए स्कूलों के सामने स्पीड बे्रकर, साईन बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें ताकि स्कूल के बच्चे दुर्घटना के शिकार न हो। उन्होंने कहा कि सडक़ो पर अच्छी क्वालटी की कैट आई लगवाएं। उन्होंने मालब से मुरादबास तक बनाए जा रहें 5 किलोमीटर सडक़ को मॉडल रोड के कार्य को 25 अप्रैल तक पूरा करने निर्देश कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग भवन एवं सडक़ों को दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक़ सुरक्षा को लेकर सावधानी के साथ कार्य करें।

कहीं भी अवैध कट नजर नहीं आना चाहिए। सांकेतिक बिंदु, जेबरा क्रॉसिंग, रिफ्लेक्टर आदि सही जगह पर लगे होने चाहिए ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से यातायात की व्यवस्था और सुगम होगी। सडक़ दुर्घटनाओं का अंदेशा भी नहीं रहेगा। बैठक में बताया गया कि जनवरी माह से 20 अप्रैल तक जिला में कुल 143 सडक़ दुर्घटना हुई,जिसमें से 51 सडक़ दुर्घटना घातक रही तथा 57 व्यक्तियों की इस अवधि में मृत्यु हुई।  बैठक में पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त डा. सुभिता ढाका, एसडीएम सलोनी शर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक उषा, एसडीएम तावडू़ सुरेन्द्र पाल, नगराधीश एवं एसडीएम फिरोजपुर-झिरका रणबीर सिंह, सचिव आरटीए जितेश मलहोत्रा, एचएसआईडीसी के एसडीओ आर.पी वश्ष्ठिï, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण शमशेर सिंह, सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.